Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजहरियाणा पुलिस की हिरासत में गोरक्षक मोनू मानेसर, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी:...

हरियाणा पुलिस की हिरासत में गोरक्षक मोनू मानेसर, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी: नासिर-जुनैद केस में राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी

लगभग 8 माह से भूमिगत चल रहे मोनू मानेसर के मुद्दे पर राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों में आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला था। इस बीच में राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर की सीधी भूमिका से इंकार कर दिया था। हालाँकि, उन्होंने इस केस में मोनू की परोक्ष भूमिका की जाँच जारी होने की बात कही थी।

हरियाणा पुलिस ने गुरुवार (12 सितंबर 2023) को गोरक्षक मोनू मानेसर को उसके गाँव से हिरासत में ले लिया है। कहा जा रहा है कि अब मोनू को राजस्थान पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान पुलिस भिवानी में इस साल फरवरी माह में मारे गए नासिर और जुनैद हत्याकांड में मोनू से पूछताछ करेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस की CIA ब्रान्च ने पकड़ा है। सभी पुलिसकर्मी बोलेरो और क्रेटा सहित 3 गाड़ियों से सादी वर्दी में आए थे। मोनू को उसके गुरुग्राम स्थित घर से हिरासत में लिया गया है। बताते चलें कि मुस्लिम पक्ष नूहं मामले में भी मोनू मानेसर पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते रहे हैं।

इस बीच, पुलिस कार्रवाई की दावे वाली एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फुटेज में काले रंग के कपड़ों में मोनू को 2 लोग ले जाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी हैं।

इंडिया टुडे से बात करते हुए हरियाणा की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि मोनू मानेसर को आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मा्मले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, “हमने उन राज्यों को भी सूचित कर दिया है, जहाँ मोनू मानेसर वांछित है।”

राजस्थान के भरतपुर के एसपी ने कहा, “जानकारी मिली है कि नासिर-जुनैद मामले में वांछित आरोपित है, उसे हरियाणा पुलिस ने डिटेंड किया है। हरियाणा पुलिस अपनी प्रक्रिया को पूरी कर रही है और हमारे अधिकारी उनके संपर्क में हैं। जब हरियाणा पुलिस की विधिक कार्रवाई पूरी हो जाएगी तो राजस्थान पुलिस अपनी विधिक कार्रवाई शुरू करेगी।”

बताते चलें कि फरवरी 2023 में नासिर और जुनैद नाम के 2 युवकों के एक वाहन में जले हुए शव मिले थे। इस केस में मोनू मानेसर सहित कुछ और लोगों को नामजद किया गया था। मोनू मानेसर को छोड़कर हरियाणा में गोरक्षा से जुड़े कुछ अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था।

लगभग 8 माह से भूमिगत चल रहे मोनू मानेसर के मुद्दे पर राजस्थान और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों में आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला था। इस बीच में राजस्थान के DGP उमेश मिश्रा ने नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर की सीधी भूमिका से इंकार कर दिया था। हालाँकि, उन्होंने इस केस में मोनू की परोक्ष भूमिका की जाँच जारी होने की बात कही थी।

इस बीच 31 जुलाई 2023 को नूहं में बृजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में हिन्दू संगठनों ने कॉन्ग्रेस विधायक मामन खान और आम आदमी पार्टी नेता जावेद अहमद को हिंसा का मुख्य आरोपित बताया।

वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इस हिंसा के लिए मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के भड़काऊ वीडियो को मुख्य वजह बता था। माना जा रहा है कि हिरासत की अवधि के दौरान मोनू मानेसर से नूहं हिंसा मामले में भी पूछताछ की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -