हरियाणा के रेवाड़ी में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के गायब होने के कई दिनों बाद उसके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि उसे एक मुस्लिम लड़का बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। आरोपित एक जेसीबी का ड्राइवर बताया जा रहा है। वहीं पुलिस 21 दिन से गायब लड़की को खोजने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नाबालिग की माँ का कहना है, “मेरी 16 साल की लड़की 11 अक्टूबर से गायब है। उसे एक मुस्लिम समुदाय का जेसीबी ड्राइवर अपने साथ ले गया है।”
Haryana: Family members of a minor girl, missing for last 21 days in Rewari, allege that a Muslim boy took her away.
— ANI (@ANI) November 2, 2020
“My 16-year old daughter, missing since 11th Oct, has been enticed by a JCB driver belonging to Muslim community & taken away,” says Minor’s mother.
(01/11/20) pic.twitter.com/evyjoikMwo
खोल थाना इंचार्ज पुलिस ने इस केस को लेकर कहा, “हमें 11 अक्टूबर से गायब एक नाबालिग लड़की की रिपोर्ट मिली है। एक लड़का उनके परिवार के लिए काम करता था, वह भी गायब है। हमने केस को दर्ज किया है और लड़की को ढूँढने के लिए कई जगह छापेमारी कर रहे हैं। एक बार लड़की मिल जाए, तो हर चीज का खुलासा होगा।”
We got a report of a minor girl missing since 11th Oct. A boy working for their family is missing, along with girl. We’ve registered a case & raided several places to find the girl. Once the girl is traced, everything will be revealed: Khol Police Station In-charge Virendra Singh https://t.co/n1XoAexMWI pic.twitter.com/dvxDLNL3GQ
— ANI (@ANI) November 2, 2020
गौरतलब है कि हरियाणा के रेवाड़ी से यह मामला उस समय सामने आया है, जब कुछ दिनों पहले ही तौसीफ नाम के मुस्लिम युवक ने निकिता तोमर नामक हिंदू लड़की को दिनदहाड़े गोली चला कर मार डाला। निकिता की गलती बस यही थी कि उसने धर्म परिवर्तन करने से मना किया था।
इस घटना की पूरी सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें साफ दिख रहा था कि आरोपित ने निकिता को पहले गाड़ी में खींचने की कोशिश की, लेकिन जब वह असफल हुआ तो उसने उसे गोली मार दी।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा सरकार ने ऐलान किया था कि वह लव जिहाद जैसे मामलों पर कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी कहा था कि बल्लभगढ़ घटना के तार लव जिहाद से है और केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार ऐसे केसों में कानूनी प्रावधान बनाने पर विचार कर रही है ताकि इन कथित लव जिहाद के दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।