Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज'ब्राह्मणों पंजाब-हरियाणा छोड़ो': JNU के बाद सिरसा के कॉलेज में लिखा, सिख दंगों के...

‘ब्राह्मणों पंजाब-हरियाणा छोड़ो’: JNU के बाद सिरसा के कॉलेज में लिखा, सिख दंगों के लिए बताया दोषी; खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर FIR

बता दें कि इससे पहले JNU परिसर में कई जगह जातिसूचक नारे लिखे गए थे। विश्वविद्यालय परिसर के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों पर ब्राह्मण और वैश्य समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए थे। एक जगह लिखा था ‘ब्राह्मण-बनिया, हम आ रहे हैं बदला लेने’। एक जगह लिखा था ‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो, ब्राह्मण भारत छोड़ो’। वहीं, एक जगह ‘अब खून बहेगा’ लिखा हुआ था।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के बाद अब हरियाणा में जातिसूचक नारे लिखे गए हैं। इन नारों के साथ खालिस्तान का भी समर्थन किया गया है। अराजक तत्वों ने देश विरोधी नारों के साथ ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे हैं। इस मामले में सिख फॉर जस्टिस (SJF) के आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली उपमंडल में डॉ बीआर अंबेडकर कॉलेज है। इस कॉलेज की बाहरी दीवारों पर 6 जगह ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिखे मिले। इसके साथ ही लिखा था, ‘ब्राह्मणों पंजाब-हरियाणा छोड़ो’। सन 1984 के सिख दंगों के लिए ब्राह्मणों को जिम्मेदार ठहराया गया था।

इस तरह के नारे लिखे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और इन्हें मिटवाया। स्थानीय पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के आतंकी और खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) और अज्ञात के खिलाफ देशद्रोह एवं साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस का मानना है कि इस घटना को 6 या 7 दिसंबर 2022 की रात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, गुरपतवंत ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिवार पर लिखे इन नारों को दिखाया गया है। वीडियो में पन्नू ने हरियाणा को पंजाब का हिस्सा बताकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को चुनौती दी और मेलबर्न में 29 जनवरी 2023 को वोटिंग की बात भी कही।

पुलिस का कहना है कि कई संदिग्ध लोगों के फोन नंबर ट्रैस किए जा रहे हैं। इसके साथ ही कॉलेज के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जाँच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले खालिस्तान समर्थक नारे लगाए जाने की कई घटनाएँ सामने आ चुकी हैं, लेकिन आतंकी द्वारा जातिसूचक नारे की यह अपने आप में संभवत: पहली घटना है।

बता दें कि इससे पहले JNU परिसर में कई जगह जातिसूचक नारे लिखे गए थे। विश्वविद्यालय परिसर के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों पर ब्राह्मण और वैश्य समुदायों के खिलाफ नारे लिखे गए थे।

एक जगह लिखा था ‘ब्राह्मण-बनिया, हम आ रहे हैं बदला लेने’। एक जगह लिखा था ‘ब्राह्मण परिसर छोड़ो, ब्राह्मण भारत छोड़ो’। वहीं, एक जगह ‘अब खून बहेगा’ लिखा हुआ था। इसके साथ ही तीन प्रोफसरों के चैंबर के गेट पर ‘शाखा में जाओ’ लिखा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -