तेलंगाना के निजामाबाद की रहने वाली महिला बॉक्सर निखत जरीन (Nikhat Zareen) आजकल खासा चर्चा में हैं। विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली निखत जरीन ने हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को व्यक्तिगत चॉइस का मुद्दा बताया है। उन्होंने खुलासा किया कि खुद उनके घर में उनकी दो बहने हिजाब पहनती हैं। लेकिन, स्पोर्ट्स में होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सकतीं।
‘न्यूज तक’ को दिए इंटरव्यू में 25 वर्षीय बॉक्सिंग चैम्पियन ने कहा, “मैं एक ऑर्थोडॉक्स (रूढ़िवादी) समुदाय से आती हूँ। जब भी मैं बॉक्सिंग करती थी, तो लोग बहुत ज्यादा कमेंट करते थे। हालाँकि, मैंने किसी की भी नहीं सुनी, क्योंकि मुझे मेरा सपना पता था कि मुझे मेरे देश का प्रतिनिधित्व करके देश के लिए मेडल जीतना है। इसीलिए मेरा ध्यान केवल बॉक्सिंग करने और मेडल पर था।”
इस्तांबुल में आयोजित हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में @nikhat_zareen ने गोल्ड मेडल जीता है। न्यूज Tak ने निकहत जरीन से खास बातचीत की। निकहत ने बातचीत के दौरान हिजाब पर बेबाकी से अपनी राय रखी।#NikhatZareen #Hijab #Boxing | @RakshitaMisra pic.twitter.com/h5ftFU3zao
— News Tak (@newstakofficial) May 25, 2022
पूरे देश में हलचल मचाने वाले हिजाब विवाद पर निखत जरीन कहती हैं कि ये सभी की अपनी व्यक्तिगत पसंद का मुद्दा है। निखत ने आगे कहा, “मेरे खुद के घर में मेरी दो बहनें हिजाब पहनती हैं। मैं इसलिए नहीं पहनती क्योंकि मैं स्पोर्ट्स में हूँ। एक भारतीय के तौर पर देश को रिप्रेजेंट कर रही हूँ तो मैं कोशिश करती हूँ कि स्पोर्ट्स में धर्म न आए, क्योंकि खेल का कोई धर्म नहीं होता।”
हालाँकि, निखत कहती हैं कि बॉक्सिंग में इंटरनेशनल बॉडी ने हिजाब पहनने की अनुमति दे रखी है। ऐसे में अगर कोई मुस्लिम ऐसा करके देश के लिए मेडल जीतना चाहती है, तो वो भी बॉक्सिंग कर सकती है। वो कहती हैं कि बचपन से ही उन्हें पुलिस की यूनिफॉर्म बहुत ही ‘कूल’ लगती थी। इसी कारण वो पुलिस अधिकारी बनना चाहती थीं।
इसके साथ ही बॉक्सिंग स्टार ने सलमान खान से मिली बधाई पर कहा कि वो बचपन से सलमान खान को ही पसंदीदा हीरो मानती थीं और जब सलमान खान ने उनके लिए ट्वीट किया तो वो रोईं भी। जबकि, नीरज चोपड़ा के ट्वीट पर निखत कहती हैं कि उन्होंने ने भी अपने जीवन में काफी संघर्ष किया था।
गौरतलब है कि हाल ही में निखत जरीन ने थाईलैंड की जितपोंग जुटामेंस को 5-0 से हरा कर विश्व चैंपियन बनने वाली वो भारत की पाँचवीं महिला मुक्केबाज हैं। मुक्केबाजी से पहले एथलेटिक्स में निखत जरीन ने स्टेट चैंपियन बनीं, लेकिन फिर मुक्केबाजी में कदम रखा। भारत में मुक्केबाजी में सबसे बड़ा नाम मैरी कॉम हैं, जिन्होंने 6 बार ये ख़िताब अपने नाम किया है।