Friday, September 27, 2024
Homeदेश-समाजमंदिर में घुसकर हमला किया, शिवलिंग तोड़कर नाली में फेंका: हिमाचल प्रदेश के गुस्साए...

मंदिर में घुसकर हमला किया, शिवलिंग तोड़कर नाली में फेंका: हिमाचल प्रदेश के गुस्साए हिंदुओं ने निकाला विरोध प्रदर्शन, बाजार कराया बंद

कांगड़ा के नगरोटा बगवां में गाँधी मैदान के पास एक छोटा मंदिर बना हुआ है। इसमें एक शिवलिंग स्थापित किया गया है, यह शिवलिंग शुक्रवार की सुबह क्षतिग्रस्त पाया गाया। शिवलिंग को उसके अरघे से निकाल दिया गया था। लोगों ने तलाश की तो शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा नाले में पड़ा मिला। इसके बाद यहाँ पर पहुँचे श्रद्धालु भड़क गए।

हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुँचाई गई है। काँगड़ा में एक मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ कर नाले में फेंक दिया। इस घटना के सामने आने के बाद से माहौल गरमाया हुआ है और हिन्दू संगठन इस मलमे में कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांगड़ा के नगरोटा बगवां में गाँधी मैदान के पास एक छोटा मंदिर बना हुआ है। इसमें एक शिवलिंग स्थापित किया गया है, यह शिवलिंग शुक्रवार (27 सितम्बर, 2024) की सुबह क्षतिग्रस्त पाया गाया। शिवलिंग को उसके अरघे से निकाल दिया गया था।

लोगों ने तलाश की तो शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा नाले में पड़ा मिला। इसके बाद यहाँ पर पहुँचे श्रद्धालु भड़क गए। लोगों ने पुलिस बुला ली। हिन्दू संगठनों को जब यह सूचना मिली तो वह भी यहाँ पहुँच गए। हिन्दू संगठनों ने माँग की कि तुरंत मंदिर क्षतिग्रस्त करने वालो को पकड़ा जाए।

हिन्दू संगठनों ने यहाँ मंदिर के साथ ही पुलिस प्रशासन के सामने प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने टूटे शिवलिंग को कब्जे में लेकर आसपास के CCTV खंगालने चालू कर दिए हैं। पुलिस अभी शिवलिंग तोड़ने वाले को खोज नहीं पाई है।

हिन्दू संगठनों के साथ ही यहाँ का व्यापारी वर्ग भी सड़कों पर उतर आया। नगरोटा का बाजार भी बंद कर दिया गया। उधर पुलिस माहौल शांत करवाने में जुटी है। पुलिस ने कहा है कि रात में जो भी गाड़ियाँ यहाँ से निकली हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश में यह घटना ऐसे समय हुई है जब पहले ही लोग अवैध मस्जिद और बाहरी घुसपैठ को लेकर गुस्साए हुए हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद से लेकर चालू हुआ विवाद राज्य के अन्य हिस्सों में भी पहुँच चुका है। लोगो ने मंडी और बाकी जगहों पर अवैध मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल वक्फ बोर्ड ने 3 गाँवों की 400 एकड़ जमीन पर ठोका दावा, 600 परिवारों पर मंडराया संकट: विरोध में उतरा चर्च, कानून में...

कोच्चि की मुनम्बम म्यूनिसीपालिटी में 600 परिवारों की जमीन पर वक्फ बोर्ड द्वारा अवैध दावे की वजह से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

चायनीज खतरे से लड़ना, अमेरिका पर निर्भरता कम, Asian NATO का कॉन्सेप्ट: जानें कौन हैं जापान के नए प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा

LDP के नेता और रक्षा मंत्री, कृषि मंत्री जैसे पद संभाल चुके शिगेरू इशिबा जापान के नए प्रधानमंत्री बन रहे हैं। वह फुमियो किशिदा की जगह लेंगे। 

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -