छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी द्वारा भगवा रंग के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जोशुआ इरपा नाम के नर्सिंग स्टाफ ने सोशल मीडिया पर भगवा का अपमान किया है। हिन्दू संगठनों ने शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को आरोपित के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की साइबर सेल मामले की जाँच कर रही है। उधर हंगामा खड़ा होते ही आरोपित ने अपनी पोस्ट डिलीट कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कोतवाली सिटी थानाक्षेत्र का है। यहाँ के NMDC हॉस्पिटल में जोशुआ इरपा नाम का स्टाफ नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर पोस्टेड है। उसकी फेसबुक का बता कर एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा गया है, “गुटखा खाकर थूका ही था कि अचानक एक अंधभक्त आकर चाट गया, और बोला भगवा हमारी शान है हम इसे गिरने नहीं देंगे।” इस पोस्ट के बाद जिले के हिन्दू संगठनों में नाराजगी फ़ैल गई।
इस पोस्ट का संज्ञान छत्तीसगढ़ के ‘सक्षम’ नाम एक एक हिन्दू संगठन ने लिया। संगठन के सदस्यों ने जगदलपुर थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। अपनी शिकायत में सक्षम के सदस्यों ने लिखा है कि भगवा रंग उनकी आस्था से जुड़ा है और आरोपित की टिप्पणी उनकी धार्मिक भावनाओं का अपमान है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की माँग करते हुए इसे सामाजिक संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी बताया।
*सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के लिए सक्षम ने जोसुआ ईरपा के ख़िलाफ़ एफ़आइआर के लिए सौपा ज्ञापन*
— neeraj ustan (@neerajustan) December 31, 2022
जोसुआ ने माँगी माफ़ी पोस्ट डिलीट कर लगाए**जय श्री राम**के नारे pic.twitter.com/YerrAhAnCH
बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ता देख कर आरोपित जोशुआ इरपा ने अपनी फेसबुक पोस्ट डिलीट कर के माफ़ी माँगी है। हालाँकि हिन्दू संगठन अभी भी आरोपित पर कार्रवाई की माँग को ले कर अड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच साइबर सेल से करवाई जा रही है। आरोप सहित होने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।