कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों में क्वारन्टाइन सुविधाओं और दूसरे इंतजामों के लिए आज 11,092 करोड़ रूपए की संस्तुति कर दी है।
Home Minister Amit Shah approves release of Rs 11,092 cr to states to set up quarantine facilities, other steps: MHA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के मुख्यमंत्रियों को दिए गए आश्वासन के अलोक में यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि राज्यों को यह पैसा ‘स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड’ के अंतर्गत आवंटित हुआ है।
केंद्र सरकार ने यह पैसा वर्ष 2020-21 के लिए तय ‘स्टेट डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट फंड’ की पहली अग्रिम किश्त के रूप में राज्यों के लिए रिलीज किया है जिससे राज्यों के पास कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मौजूद फंड में बढ़ोत्तरी हो सके।
इस फंड का इस्तेमाल क्वारन्टाइन सुविधाओं को बढ़ाने, सैंपल कलेक्शन, स्क्रीनिंग; अतिरिक्त लैब सुविधाओं की व्यवस्था करने, वेंटिलेटर्स आदि की खरीदी में तथा डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मियों पुलिस आदि की निजी सुरक्षा जैसे मास्क्स आदि खरीदने में किया जाएगा। साथ ही थर्मल स्कैनर्स, सरकारी अस्पतालों में एयर प्योरिफायर आदि की व्यवस्था में भी इस पैसे का उपयोग किया जाएगा।
इसके साथ-साथ वित्त मंत्रालय ने भी कुल 17,287 करोड़ रूपये राज्यों के लिए रिलीज कर दिए हैं जिससे वे Covid-19 महामारी से जूझने में अधिक सक्षम हो सकें। इसमें से 6,195 करोड़ रूपये 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार ‘राजस्व घाटा’ मद में 14 राज्यों को मुहैय्या करवाया गया है।