देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चौथे लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के तहत लॉकडाउन 4 में राज्य सरकारों को अधिकार दिए गए हैं कि वे संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए अपने राज्य में ग्रीन, ऑरेंज, रेड और कंटेनमेंट जोन तय करें।
The delineation of red, green, and orange zones will be decided by the respective State/Union Territory governments, after taking into consideration the parameters shared by the Ministry of Health and Family Welfare: Ministry of Home Affairs (MHA) https://t.co/JE02r23lTn
— ANI (@ANI) May 17, 2020
गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 31 मई तक सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें कैंसिल रहेंगी। स्कूल व कॉलेज बंद रहेंगे। धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स, स्टेडियम, व्यवसायिक केंद्र बंद रहेंगे।
इस लॉकडाउन में सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्यों के बीच बसें और यात्री गाड़ियों को चलाए जाने की अनुमति दी है। लेकिन बसों या गाड़ियों को चलाने के लिए दोनों राज्यों की सहमति जरूरी होगी। ये व्यवस्था विशेष तौर पर फँसे हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए की गई है।
Persons above 65 years of age, persons with co-morbidities, pregnant women, and children below the age of 10 years, shall stay at home till 31st May, except for essential and health purposes: MHA
— ANI (@ANI) May 17, 2020
गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, किसी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे 31 मई तक घर पर रहेंगे, केवल आवश्यक और स्वास्थ्य कारणों के लिए ही बाहर निकलेंगे।
During the extended lockdown till 31st May, the night curfew shall continue to remain in force on the movement of individuals, for all non-essential activities, between 7 pm and 7 am: MHA pic.twitter.com/R7embn6Qc2
— ANI (@ANI) May 17, 2020
लॉकडाउन के दौरान सभी गैर-जरूरी गतिविधियों के लिए शाम 7 से सुबह 7 बजे के बीच कर्फ्यू जारी रहेगा।
District authorities have been asked to advise individuals to install the Aarogya Setu application on compatible mobile phones & regularly update their health status on the app. This will facilitate timely provision of medical attention to those individuals who are at risk: MHA
— ANI (@ANI) May 17, 2020
With a view to ensuring safety in offices and workplaces, employers on best effort basis should ensure that Arogya Setu is installed by all employees having compatible mobile phones: Ministry of Home Affairs (MHA) https://t.co/JE02r23lTn
— ANI (@ANI) May 17, 2020
इसके साथ ही जिला अधिकारियों से कहा गया है कि वे सभी को मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप्लिकेशन इंस्टॉल करने और नियमित रूप से ऐप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने की सलाह दें। इससे उन व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी जो जोखिम में हैं।
All cinema halls, shopping malls, gymnasiums, swimming pools, entertainment parks, theatres, bars and auditoriums, assembly halls and similar places, shall continue to remain closed throughout the country till 31st May: MHA. pic.twitter.com/HBWI3WYOdl
— ANI (@ANI) May 17, 2020
सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, धार्मिक स्थल और इसी तरह के स्थान 31 मई तक पूरे देश में बंद रहेंगे।
All domestic and international air travel of passengers, except for domestic medical services, domestic air ambulance and for security purposes or purposes as permitted by Ministry of Home Affairs (MHA) to remain prohibited throughout the country. #LockDown4 https://t.co/JE02r23lTn
— ANI (@ANI) May 17, 2020
स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं। लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। देश भर में घरेलू चिकित्सा सेवाओं, घरेलू एयर एम्बुलेंस और सुरक्षा उद्देश्यों या गृह मंत्रालय द्वारा अनुमति दी गए कार्यों के लिए उड़ान को छोड़कर सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा बंद रहेंगी।
Sports complexes and stadia will be permitted to open; however, spectators will not be allowed: Ministry of Home Affairs https://t.co/MUnbJkbAQM
— ANI (@ANI) May 17, 2020
मेट्रो और रेल सेवाओं पर पाबंदी जारी रहेगी। गौरतलब है कि रेलवे ने विशेष तौर पर चलाई जा रही राजधानी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को छोड़ कर पहले ही सभी मेल, एक्सप्रेस और सबरबन ट्रेनों को 30 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया है।
देश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उससे लॉकडाउन का बढ़ना लाजिमी माना जा रहा था। कई राज्यों ने इसके लिए तैयारी भी कर ली थी। पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार के पार पहुँच चुकी है। 2800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र ने लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में राज्यों से सुझाव माँगे थे। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। इसमें सभी राज्यों से मिले सुझावों पर विचार करने के बाद लॉकडाउन-4 के लिए दिशा-निर्देशों का खाका तैयार किया गया। ज्यादातर राज्यों ने इस महीने के आखिर तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में चौथे चरण की लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रंग-रूप वाला होगा।