Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजअब महाराष्ट्र में हाइवे पर कंटेनर ने कई गाड़ियों को ठोका, होटल में घुस...

अब महाराष्ट्र में हाइवे पर कंटेनर ने कई गाड़ियों को ठोका, होटल में घुस गया; 12 की मौतः 3 दिन पहले बुलढाणा में बस हादसे में जलकर मर गए थे 26 यात्री

घटना धुले जिले के पलासनेर गाँव की है। मुंबई-आगरा हाइवे से दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर गुजर रहा था।

महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार (4 जुलाई 2023) को हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 घायल बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार कंटेनर कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ होटल में जा घुसा। इससे यह बड़ा हादसा हो गया है। हादसे के बाद कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना धुले जिले के पलासनेर गाँव की है। मुंबई-आगरा हाइवे से दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर गुजर रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर कई वाहनों को रौंदता हुआ होटल में घुस गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआत में मरने वालों की संख्या 7 बताई जा रही थी। हालाँकि इसके बाद अब यह संख्या 1 दर्जन के करीब पहुँच चुकी है। घायलों की गंभीर हालत के चलते मौत का आँकड़ा बढ़ सकता है।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया। वहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। घटना किस वजह से हुई इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालाँकि रिपोर्ट्स में हादसे की वजह कंटेनर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले शनिवार (1 जुलाई, 2023) को महाराष्ट्र के बुलढाणा में भी भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में बस में सवार 3 बच्चों समेत 26 लोग जिंदा जलकर मौत के मुँह में समा गए थे। इस हादसे में पुलिस ने बस ड्राइवर दानिश शेख इस्माल को गिरफ्तार किया है। दानिश पर पुलिस को बरगलाने और ‘टायर फटने का झूठ’ बोलने का आरोप है। पुलिस ने उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 134, 184 और 279 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -