Tuesday, November 5, 2024
Homeराजनीति'...तो मैं जिंदा नहीं होता': लखीमपुर खीरी हिंसा पर मंत्री अजय मिश्रा के बेटे...

‘…तो मैं जिंदा नहीं होता’: लखीमपुर खीरी हिंसा पर मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष, पिता ने भी कहा- सबूत दो इस्तीफा दे दूँगा

आशीष मिश्रा ने कहा, "हमारे लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। \ मैं कार्यक्रम स्थल पर था, घटनास्थल पर पहुँचा भी नहीं था। ये ईश्वर का आशीर्वाद था कि मैं वहाँ नहीं था, वरना आज मैं आपलोगों के बीच न होता।"

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनके बेटे आशीष ‘मोनू’ के खिलाफ एक भी सबूत आता है तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि अगर एक भी सबूत ऐसा सामने आ जाए जिससे पता चले कि उनके बेटे आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद थे, वो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि ‘किसान प्रदर्शनकारियों’ की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं आशीष मिश्रा ने माँग की कि इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो। उन्होंने कहा कि वो हर तरह की जाँच का सामना करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ‘किसानों’ ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गोलियाँ चलाईं जिससे कई लोग मरे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति के गोली से मरने (Bullet Injury) की बात सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि न तो वो घटनास्थल पर मौजूद थे, न ही वहाँ गोलियाँ चलीं।

आशीष मिश्रा ने कहा, “हमारे लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अधिकतर पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता ही थे। मैं कार्यक्रम स्थल पर ही था, घटनास्थल पर पहुँचा भी नहीं था। ये ईश्वर का आशीर्वाद था कि मैं वहाँ नहीं था, वरना आज मैं आपलोगों के बीच न होता। मेरे पिता यहाँ से सांसद हैं और ये हमारा गृह क्षेत्र है, इसीलिए यहाँ की जनता हमारा परिवार है। जो लोग हमें चाहते हैं, वो चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में रहूँ।”

उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और जिन लोगों ने ये सब किया है, उन्हें भी सत्यता का भान है। उन्होंने ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ होने की बात करते हुए कहा कि जाँच के लिए मैं तैयार हूँ। उन्होंने अपने पिता के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राकेश टिकैत को किसानों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार करने की माँग की थी। उन्होंने कहा कि जब किसानों को राकेश टिकैत नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, तो कार्रवाई होनी ही चाहिए।

बता दें कि उस क्षेत्र में ‘टेनी महाराज’ कह कर पुकारे जाने वाले अजय मिश्रा का जनता के बीच बड़ा प्रभाव है। 2012 में निघासन से उनके विधायक चुने जाने के बाद उनके बेटे भी जनता से मिलने-जुलने लगे। अजय मिश्रा दूसरी बार खीरी से सांसद बने हैं। परिवार का पेट्रोल पम्प व राइस मिल का व्यापार है, जिसे आशीष ही देखते थे। अजय मिश्रा जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं। वो भाजपा के विधायक उम्मीदवारी के भी दावेदार हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -