Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजIAS पूजा खेडकर के डिसेबिलिटी-OBC सर्टिफिकेट की होगी जाँच, जा सकती है नौकरी भी:...

IAS पूजा खेडकर के डिसेबिलिटी-OBC सर्टिफिकेट की होगी जाँच, जा सकती है नौकरी भी: पिस्टल लहराने वाली माँ के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज हुआ केस

किसानों को पिस्टल लेकर धमकाती हुई उनकी माँ का पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुलशी में जमीन कब्जाने का आरोप झेल रहीं मनोरमा खेडकर को किसानों को धमकाते हुए देखा गया था।

ट्रेनिंग के दौरान ही VIP सुविधाओं की डिमांड कर नखरा करने वाली IAS पूजा खेडकर की नौकरी जा सकती है। पूजा ने खुद को दिव्यांग और OBC बता कर UPSC परीक्षा दी थी। अब केंद्र सरकार इस मामले की जाँच करेगी। केंद्र सरकार ने एक अधिकारी को इसकी जाँच सौंप दी है। इसके लिए एक सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है। अगर गलत तथ्य पेश करने का आरोप सही पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई होगी। ‘डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एन्ड ट्रेनिंग (DoPT)’ के एडिशन सेक्रेटरी मनोज द्विवेदी इस मामले की जाँच करेंगे।

दस्तावेजों की जाँच तक इसकी सत्यता की पुष्टि की जाएगी। जिस अथॉरिटी ने उन्हें दस्तावेज दिए हैं, पता लगाया जाएगा कि उसने बारीकी से जाँच की थी या नहीं। साथ ही पूजा खेडकर AIIMS में मेडिकल टेस्ट के लिए क्यों नहीं उपस्थित हुईं, इसे भी खँगाला जा रहा है। उन्हें ‘पर्सन्स विथ बेंचमार्क डिसैबिलिटीज (PwBD)’ कैटेगरी में रखा गया है। DoPT जाँच रिपोर्ट आने के बाद महाराष्ट्र सरकार से अनुशंसा करेगा कि इस मामले में क्या करना चाहिए। न सिर्फ उनकी नौकरी जा सकती है, बल्कि धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जा सकता है।

सामाजिक कल्याण मंत्रालय से भी DoPT इस मामले की जाँच के लिए सहयोग लेगा। पूजा खेडकर ने खुद को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से बताया है, लेकिन उनके पिता भी IAS रह चुके हैं और लोकसभा का चुनाव लड़ते वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति 40 करोड़ रुपए की घोषित की थी। AIIMS के डॉक्टरों से सलाह ली जा रही है कि दृष्टि और मानसिक दिव्यांगता का पूजा खेडकर ने जो दावा किया है, वो सरकारी नौकरी के लिए लिए ज़रूरी मानक पूरा करता है या नहीं। बताया जा रहा है कि हर साल ऐसे कई मामले सामने आते हैं।

उधर किसानों को पिस्टल लेकर धमकाती हुई उनकी माँ का पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुलशी में जमीन कब्जाने का आरोप झेल रहीं मनोरमा खेडकर को किसानों को धमकाते हुए देखा गया था। मामला 1 वर्ष पूर्व का है। किसानों का कहना है कि कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिशों के बावजूद पुलिस ने उन्हें लौटा दिया था। पूजा के नाम पर 22 करोड़ रुपए की जमीन और 2 फ्लैट्स दर्ज हैं। 24 वर्षीय पूजा खेडकर का UPSC में 841 रैंक आया था। उनके पिता दिलीप IAS से रिटायर्ड हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -