असम के काछार में एक मदरसे के अंदर नाबालिग छात्र की गला काट कर हत्या कर दी गई है। मृत छात्र का शव रविवार (13 अगस्त, 2023) को बरामद हुआ है। आरोपित का नाम रहमान खान है जो उसी मदरसे का इमाम है। रहमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह मृतक द्वारा बिना बताए मदरसे के बाहर जाना बताया जा रहा है। प्रशासन ने मदरसे को सील कर के जाँच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना काछार जिले के लैलापुर की है। यहाँ दारुस सलाम हफ़ीज़िया मदरसे में मुकचिल रहमान खान इमाम के तौर पर काम करता है। मदरसे में एक हॉस्टल है जहाँ तमाम छात्र रह कर दीनी तालीम हासिल करते हैं। लगभग 3 माह पूर्व 12 साल के एक छात्र ने यहाँ एडमिशन लिया था। बताया रहा है कि घटना के दिन वह बिना इमाम को बताए हॉस्टल से कहीं बाहर चला गया था। आरोप है कि इमाम रहमान खान इस बात से नाराज था। पुलिस को आशंका है कि छात्र की हत्या इसी नाराजगी की वजह से हुई है।
मृत छात्र का शव हॉस्टल के अंदर मिला। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के साथी उसे सुबह की नमाज़ के जगाने गए थे। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई होगी। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। आरोपित इमाम की गिरफ्तारी चश्मदीद के बयान के आधार पर हुई है। उस पर IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR की गई है। आरोपित मुकचिल रहमान खान को गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही है। मृतक छात्र के शव को सिल्चर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि वह खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदरसे के 13 अन्य छात्रों को भी हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है। पुलिस मदरसे को सील कर रही है। काछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस कार्रवाई की पुष्टि की है।