Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाजमदरसे में नाबालिग छात्र की गला काट कर हत्या: पुलिस ने इमाम रहमान खान...

मदरसे में नाबालिग छात्र की गला काट कर हत्या: पुलिस ने इमाम रहमान खान को गिरफ्तार किया, सील किया गया मदरसा

घटना काछार जिले के लैलापुर की है। यहाँ दारुस सलाम हफ़ीज़िया मदरसे में मुकचिल रहमान खान इमाम के तौर पर काम करता है। मदरसे में एक हॉस्टल है जहाँ तमाम छात्र रह कर दीनी तालीम हासिल करते हैं।

असम के काछार में एक मदरसे के अंदर नाबालिग छात्र की गला काट कर हत्या कर दी गई है। मृत छात्र का शव रविवार (13 अगस्त, 2023) को बरामद हुआ है। आरोपित का नाम रहमान खान है जो उसी मदरसे का इमाम है। रहमान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह मृतक द्वारा बिना बताए मदरसे के बाहर जाना बताया जा रहा है। प्रशासन ने मदरसे को सील कर के जाँच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना काछार जिले के लैलापुर की है। यहाँ दारुस सलाम हफ़ीज़िया मदरसे में मुकचिल रहमान खान इमाम के तौर पर काम करता है। मदरसे में एक हॉस्टल है जहाँ तमाम छात्र रह कर दीनी तालीम हासिल करते हैं। लगभग 3 माह पूर्व 12 साल के एक छात्र ने यहाँ एडमिशन लिया था। बताया रहा है कि घटना के दिन वह बिना इमाम को बताए हॉस्टल से कहीं बाहर चला गया था। आरोप है कि इमाम रहमान खान इस बात से नाराज था। पुलिस को आशंका है कि छात्र की हत्या इसी नाराजगी की वजह से हुई है।

मृत छात्र का शव हॉस्टल के अंदर मिला। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के साथी उसे सुबह की नमाज़ के जगाने गए थे। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुई होगी। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। आरोपित इमाम की गिरफ्तारी चश्मदीद के बयान के आधार पर हुई है। उस पर IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत FIR की गई है। आरोपित मुकचिल रहमान खान को गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही है। मृतक छात्र के शव को सिल्चर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि वह खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदरसे के 13 अन्य छात्रों को भी हिरासत में ले कर पूछताछ चल रही है। पुलिस मदरसे को सील कर रही है। काछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -