दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। इस पर ABVP ने कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए शिकायत भी दायर की है। संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ पूर्व छात्रों और बाहरी लोगों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘भारतीय सेना हमारा रेप करती है’ लिखे पोस्टर्स लहराए गए। ABVP ने बिना अनुमति आयोजित इस कार्यक्रम का विरोध किया है।
जब ये सब हो रहा था, तब DU छात्र संघ की जॉइंट सेक्रेटरी शिवांगी खड़वाल वहाँ से गुजर रही थीं। तभी उस कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए गए। भारतीय सेना विरोधी पोस्टर को देख कर जब शिवांगी खड़वाल ने आयोजकों से इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में पूछा तो जवाब में वहाँ पर उपस्थित कार्यक्रम के लोगों ने शिवांगी और उनके साथियों पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद छात्र और बाहरी लोगों के बीच बुरी तरह से हाथापाई हुई।
Filed an official complaint with @DelhiPolice regarding anti national programme held in the premises of delhi university defaming our nation & calling indian army rapists ,complaint also includes assault and manhandling of me by unidentified people in programme. pic.twitter.com/L09hQqGJzF
— Shivangi Kharwal (@ShivangiSpeaks) March 8, 2021
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शिवांगी को बधाई देते हुए कहा कि ये पोस्टर देख कर वो वहाँ घुस गईं और अकेले भीड़ में घुस के उस पोस्टर को उखाड़ फेंका। शिवांगी ने दिल्ली पुलिस के समक्ष दायर की गई शिकायत में कहा है कि भारतीय सेना के अपमान वाले पोस्टर का विरोध करने पर उन्हें धक्का मारा गया और उनके कपड़े फाड़ डाले गए। शिकायत में भारतीय सेना को ‘बलात्कारी’ कहे जाने के आरोप भी लगाए गए।
बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम ‘भगत सिंह छात्र एकता मंच’ नामक संस्था द्वारा आयोजित किया गया था। ABVP ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उक्त कार्यक्रम में एक वक्ता कह रही होती हैं, “जब पुलिस आपका रेप करती है, भारतीय सेना आपका रेप करती है, फिर आप अपनी फरियाद लेकर जिस कोर्ट में जाते हो, वहाँ भी लोग बिके हुए होते हैं।” एक ही वाक्य में पुलिस, सेना और जजों को लपेट लिया गया।
In one sentence this speaker accuses our army, police and judiciary! This was happening in our campus when @ShivangiSpeaks objected to it and then she was manhandled! Shame! #LeftAgainstIndianArmy #AntiIndiaForces @ABVPVoice @ANI @ZeeNews @republic @aajtak @indiatvnews pic.twitter.com/2NsJR1wjqg
— Sidharth Yadav (@SidharthYadav14) March 8, 2021
ABVP ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ऐसे कार्यक्रमों का पुरजोर विरोध करता है, जिसे बिना किसी अनुमति के आयोजित किया जाता है तथा जिसमें सेना के विरुद्ध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता हो। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से ऐसे कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग की, जिन्होंने महिला दिवस के शुभ अवसर पर सेना की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया।”