कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (अप्रैल 8, 2020) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कई जानकारियाँ व सूचनाएँ साझा की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में अभी तक 402 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। फ़िलहाल देश में 5194 कंफर्म कोरोना पॉजिटिव केस अब तक रिपोर्ट हुए हैं। पिछले एक दिन में 773 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जो कि बड़ी उछाल है। अब तक कोरोना की वजह से 149 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को ही अकेले 32 लोगों की मौत हुई थी
मंत्रालय ने बताया कि सरकार कोरोना वायरस से उपजे ख़तरों को देशव्यापी स्तर पर मॉनीटर करना चाहती है। इसी के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल’। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि ये पोर्टल दीक्षा प्लेटफॉर्म से संबंधित है। इस प्लेटफॉर्म के द्वारा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और साथ ही राज्यों के अधिकारी गण, सिविल डिफेंस अधिकारी, एनसीसी, एनएसएस और रेड क्रॉस सोसाइटी के स्वयंसेवकों को और फ्रंटलाइन वर्कर्स को जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएँगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें विचार किया जाएगा कि लॉकडाउन बढ़ाई जाए या नहीं। आगे की रणनीति क्या होगी, इस सम्बन्ध में पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श करने के बाद तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने आज सांसदों के साथ भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है। पीएम मोदी ने सलाह दी कि हमें सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है।
Till date total 402 people have been discharged, total 5194 positive confirmed case have been reported. In last one day 773 positive cases were reported. Total 149 deaths have been reported and around 32 people have died yesterday: Lav Aggarwal,Joint Secy,Health Ministry #COVID19 pic.twitter.com/JUaLNCT270
— ANI (@ANI) April 8, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद ने बताया कि अभी तक उसने कुल 1,21,271 टेस्ट किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वस्त किया कि देश में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की कोई कमी नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा कि न कोई कमी है और न ही भविष्य में ऐसा होने की कोई संभावना है। वहीं यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बताया कि आगरा में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 22 हॉटस्पॉट हैं, जिसके बाद गाजियाबाद (13), गौतम बुद्ध नगर (12) और कानपुर (12) का नंबर आता है।