देश भर में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित शिव-शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ मुस्लिम कट्टरपंथियों का गुस्सा उबाल पर है। दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने उन्हें धमकी दी। हरियाणा के पानीपत स्थित यमुनानगर में हिन्दू-मुस्लिम सामने आ गए थे। अब तहरीक फरोग-ए-इस्लाम ने एक बैठक कर महंत नरसिंहानंद को ‘साधुनुमा वहशी’ बताया।
दिल्ली में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मौलवी शामिल हुए, जो इस संस्था से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा, “वो चाहते हैं कि वे गुस्ताखी करते रहें और हम बर्दाश्त करते रहेंगे, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हमने फैसला किया है कि हम अपने नबी की इज्जत और अजमत के लिए हर कुर्बानी देंगे। इसलिए, इस रमजान-ए-मुबारक में अपनी नबी की इज्जत को महफूज करने के लिए और उनके गुस्ताखों को सज़ा दिलाने के लिए जेल भरो आंदोलन चलाएँगे।”
बड़ी बात ये है कि इस मौलवियों ने कहा कि ऐसा कोई एक ‘गुस्ताख़’ नहीं है, बल्कि ‘गुस्ताखों’ की एक पूरी की पूरी सूची उनके पास है। इस दौरान उन्होंने उन ‘गुस्ताखों’ के बारे में कागजात भी दिखाए। मौलवियों ने कहा कि ये तो वो जेल में रहें, या फिर हम नहीं रहेंगे। कट्टरवादियों ने कहा कि उनके सिर पर जो गर्दनें हैं, वो उनके नबी की अजमत के लिए है। उन्होंने ऐलान किया कि देश भर के मुस्लिम इस ‘जेल भरो आंदोलन’ में हिस्सा लेंगे।
थोड़ा आप लोग इन मुर्ख लोग का बात सुनिए @Pushpendraamu @AchAnkurArya @RahulAary @RAW_RSNSINGH और जितने लोग है सभी सूने और देंख pic.twitter.com/8molzNK3Gn
— भरत प्रसाद आर्य (@bharat9905) April 15, 2021
मौलवियों ने कहा कि मुल्क-ए-हिंदुस्तान में 2014 में भाजपा की सरकार आने के साथ ही पैगम्बर-ए-इस्लाम और अल्लाह के प्रति ‘गुस्ताखियों’ का दौर शुरू हुआ है। मौलवियों ने कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण और हिन्दू-मुस्लिम को बाँटने के लिए ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन नबी की इज्जत से खिलवाड़ नहीं। मौलवियों ने कहा, “अब या तो हम रहेंगे या फिर गुस्ताख।”
उन्होंने कहा कि अब मुस्लिमों का अंदाज कुछ भी हो, लेकिन सब साथ है। साथ ही कहा कि ‘जेल भरो आंदोलन’ के दौरान मुस्लिमों पर लाठी-गोलियाँ चलेंगी, लेकिन हिंदुस्तान की जेलें भर जाएगी। साथ ही कहा कि कोविड-19 का भी कोई ख्याल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब बात नबी की हो तो किसका क्या फायदा-नुकसान है, ये नहीं देखा जाएगा। साथ ही NDA सरकार को ‘जंगलराज’ करार दिया।