जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बांदीपुरा में भाजपा के एक पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम बारी (Wasim Bari) और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद 10 पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया है, ये सभी पुलिसकर्मी शेख वसीम के पीएसओ के रूप में तैनात थे।
हिरासत में लिए गए पुलिसकर्मियों को शेख वसीम बारी के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के रूप में रखा गया था। बीजेपी युवा मोर्चा ने बृहस्पतिवार (जुलाई 09, 2020) को सुबह 9.15 बजे जम्मू प्रेस क्लब के सामने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया था।
#Terrorists fired upon BJP worker Wasim Bari at #Bandipora. During indiscrimnate firing Wasim Bari, his father Bashir Ahmad and his brother Umer Bashir got injured and shifted to hospital but unfortunately all the three #succumbed to their injuries. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 8, 2020
दस PSO के इस दल के पास वसीम बारी और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। हमले के समय, ये पुलिसकर्मी भवन की पहली मंजिल पर बैठे थे। इस मंजिल पर बारी का परिवार रहता है और यहाँ एक दुकान भी है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकियों ने बुधवार (जुलाई 08, 2020) देर शाम भाजपा के जिलाध्यक्ष वसीम बारी की हत्या कर दी थी। आतंकवादियों ने वसीम बारी के अलावा उनके पिता और भाई की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमर भाजपा की जिला युवा इकाई का सदस्य थे, जबकि उनके पिता बशीर शेख भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इस घटना में उनके पिता और भाई की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुँचकर पूरे इलाके को घेर लिया और बड़े स्तर पर खोज अभियान जारी है।
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वसीम बारी और उनके परिवार की हत्या के बारे में पूछताछ की। डॉ सिंह ने ट्वीट में लिखा, “टेलीफोन पर, पीएम नरेन्द्र मोदी ने वसीम बारी की निर्मम हत्या के बारे में पूछताछ की। उन्होंने वसीम के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।”
Over the telephone, PM @narendramodi enquired about the gruesome killing of Wasim Bari. He also extended condolences to the family of Wasim.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) July 8, 2020
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “वसीम बारी की हत्या से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूँ। पूरी भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मैं भरोसा देता हूँ कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
We lost Sheikh Waseem Bari,his father & brother in Bandipora, J&K today in a cowardly attack on them.This is a huge loss for the party. My deepest condolences are with the family.The entire Party stands with the bereaved family. I assure that their sacrifice will not go in vain.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 8, 2020