पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान बुधवार (5 अक्टूबर 2022) रात को बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलपाईगुड़ी में माल नदी (Mal River) में विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं।
जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने कहा, “एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। 13 अन्य घायल हो गए। 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। डाउनस्ट्रीम में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहाँ अभी भी बारिश हो रही है।”
एसपी देवर्षि दत्ता के मुताबिक, कई लोग नदी में बह गए हैं। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। बचाव कार्य जारी है।
#UPDATE | West Bengal: Total death count due to flash flood in Jalpaiguri stands at eight. Search is underway to find if there are more casualties: Jalpaiguri DM Moumita Godara https://t.co/LP4AT1UezL
— ANI (@ANI) October 6, 2022
अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी के तट पर जमा हुए थे। अचानक आई बाढ़ के कारण चंद सेकेंड में ही पानी का स्तर 6 इंच से बढ़कर 3.5 फुट हो गया। बाढ़ में कई वाहन भी बह गए हैं, जिनमें मूर्तियों को लेकर आया गया था। इसके साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुँचा है। प्रशासन के अनुसार सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है।
एक स्थानीय निवासी राजेन मुर्मू ने कहा, “अगर प्रशासन ने भारी बारिश और जल स्तर में वृद्धि की संभावना के बारे में चेतावनी दी होती, तो यह दुर्घटना टल सकती थी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। पीएम ने कहा, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूँ। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
Anguished by the mishap during Durga Puja festivities in Jalpaiguri, West Bengal. Condolences to those who lost their loved ones: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2022
घटना का वीडियो शेयर करते हुए बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि माल नदी में अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने अधिकारियों से बचाव प्रयासों को तेज करने और संकट में फँसे लोगों को सहायता प्रदान करने को कहा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा “मैं जलपाईगुड़ी के डीएम और मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल से अनुरोध करता हूँ कि वे बचाव के प्रयासों को तत्काल तेज करें और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करें।”