रामभक्त गुलशन की फेसबुक ID डिलीट… पुलिस कस्टडी में? कौन चला रहा है?

जामिया फायरिंग

जामिया प्रदर्शन के दौरान बन्दूक लहराते हुए गोली चलाने वाले कथित ‘रामभक्त गुलशन’ का फेसबुक अकाउंट गायब हो चुका है। दरअसल, गुलशन द्वारा नारे लगाने के बाद उसकी एक फेसबुक ID सामने आई थी, जिसमें उसने चंदन गुप्ता की मौत का बदला लेने की बात कही थी।

साथ ही पत्रकारों द्वारा जब गिरफ्तारी के समय गुलशन से नाम पूछा गया तो उसने सिर्फ गुलशन न कहकर अपना नाम ‘रामभक्त गुलशन’ बताया। यह भी चर्चा करते देखे जा रहे हैं कई शायद गुलशन जानता था कि उसे ‘रामभक्त गुलशन’ के नाम से आसानी से सोशल मीडिया पर सर्च किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि गुलशन की गिरफ्तारी के बाद उसके फेसबुक अकाउंट के सामने आने के बाद लिबरल मीडिया और लिबरल गिरोह ने सॉइल मीडिया पर गुलशन की गिरफ्तारी को हिन्दू आतंकवाद जैसे शब्दों से जोड़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद गुलशन की फेसबुक ID के गायब हो जाने से यह सारा प्रकरण सन्देश में आ गया है।

लोग संदेह जता रहे हैं कि आखिर पुलिस की कैद में होने के बाद यह अकाउंट अपने आप कैसे गायब हो गया। इस अकाउंट में की गयी सभी गतिविधियाँ मात्र जनवरी 2020 के बाद ही देखी गईं हैं। इससे पहले अक्टूबर 2020 में गुलशन के इस अकाउंट से सिर्फ एक कवर फोटो ही अपडेट की गई है और बाकी अन्य जानकारियाँ छुपाई गई थी।

गुलशन के स्क्रीनशॉट सार्वजानिक होने के बाद यह अकाउंट ही गायब हो गया है। सोशल मीडिया पर गुलशन के जरिए हिन्दुओं की साजिश और गाँधी-गोडसे जैसी बहस तेज हो गई हैं। ऐसे में गुलशन के अकाउंट का ही गायब पूरे नाटकीय घटनाक्रम पर सवाल उठा रहा है। साथ ही, कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि उसने अपने प्रोफाइल से जो पेज लाइक किए हुए थे उसमें ‘एजाज़ खान’ और ‘भीम आर्मी का शेर’ शामिल हैं।

https://twitter.com/desimojito/status/1222841467523125248?ref_src=twsrc%5Etfw

गज़ब की बात यह है कि एक ID डिलीट होने के बाद दूसरी ID सामने आ गई है।

अपडेट: नई सूचनाओं के आने से हमें पता चला है कि जामिया में गोली चलाने का आरोपित नाबालिग है, अतः सम्बद्ध कानूनों के अनुसार उसका नाम बदल दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया