जम्मू-कश्मीर में बुधवार (15 नवंबर 2023) को हुए एक भयानक बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से 6 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। ये बस कश्मीर के किश्तवाड़ से जम्मू के लिए निकली थी। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
जम्मू जाने के कारण बस डोडा जिले के असार क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर मौजूद डोडा के डीसी हरविंदर सिंह के मुताबिक, घायलों को डोडा के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। घायलों को शिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है।
#WATCH | J&K | 36 people died and 19 people injured, including 6 critically injured, in a bus accident in Assar region of Doda. The injured have been shifted to hospital.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
Visuals from the accident spot. pic.twitter.com/AwA2LzVfCC
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवदेना जताई है। पीएम ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूँ।”
पोस्ट में आगे कहा गया है, “इस बस दुर्घटना में जान गँवाने वाले हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। वहीं, प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”
दुर्घटनाग्रस्त बस में 55 यात्री सवार थे। किश्तवाड़ से जम्मू की तरफ जाते वक्त ये बस डोडा जिले के असार इलाके में हाईवे पर मोड़ पर मुड़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से लुढककर तुंग्राल के पास गहरी खाई में गिर गई।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा, “डोडा के असर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ और दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है।”