जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने गुरुवार (21 सितंबर 2023) को भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और जबरन वसूली के मामले में एक डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शेख आदिल मुश्ताक के रूप में हुई। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 19 सितंबर को डीएसपी के घर की तलाशी ली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक के घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने कुछ आवश्यक दस्तावेज जब्त किए थे। इसमें एक लैपटॉप के अलावा कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शामिल थे। इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक से पूछताछ की थी। अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी शेख आदिल मुश्ताक के खिलाफ श्रीनगर के नौगाम थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 167, 193, 201, 210, 218, 221 और 7, 7A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जाँच के लिए एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया है।
यह भी सामने आया है कि डीएसपी शेख आदिल के दिल्ली के कई मीडिया संस्थानों से अच्छे संबंध थे। इसके अतिरिक्त, वह जम्मू और कश्मीर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ भी लंबे समय से संपर्क बनाए हुए था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने घर से कूदकर भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने अपने ही विभाग के किसी बड़े अफसर को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी पुलिस के कई अधिकारी आतंकवाद समेत कई अन्य आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं।