शेहला रशीद के खिलाफ उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बेटी शेहला उन्हें मौत की धमकी दे रही है। जेके न्यूज वायर के अनुसार अब्दुल ने शेहला के खिलाफ जाँच की माँग की है।
अब्दुल शोरा के अनुसार शेहला ‘कुख्यात गतिविधियों’ में शामिल है। वे कहते हैं, “मेरे घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियाँ चल रही हैं।”
#Breaking Shehla Rashid’s Father Abdul Rashid Shora filed a complaint against her, says-‘I’m facing death threat frm my daughter Shehla Rashid’
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 30, 2020
demands Investigation against her 4 being involved in ‘notorious activities’, ‘There are anti-national activities going in my house.’ pic.twitter.com/qMj9JEPXpp
अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को अपनी शिकायत दी है। उन्होंने शेहला की ‘कुख्यात गतिविधियों’ को उजागर करते हुए उसके बैंक अकाउंट की जाँच की माँग की है।
#Breaking In a letter written to DGP, J&K, Abdul Rashid Shora claimed that Shehla took 3 Crores in cash to join Kashmir centric politics from ‘notorious people’.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 30, 2020
he demands ‘mysterious financial dealing with’ Feroz Peerzada, Zahoor Watali (arrested by NIA) & Rasheed Engineer. https://t.co/ZglyE0LSiX
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखे पत्र में अब्दुल रशीद शोरा ने दावा किया कि शेहला ने कश्मीर केंद्रित राजनीति में शामिल होने के लिए ‘कुख्यात लोगों’ से 3 करोड़ रुपए नकद लिए हैं। उन्होंने माँग की है कि फिरोज पीरजादा, जहूर वटाली (एनआईए द्वारा गिरफ्तार) और रशीद इंजीनियर के बीच के ‘रहस्यमय वित्तीय डील’ की जाँच की जाए।
#Exclusive Here is the copy of the letter written to DGP, J&K.
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) November 30, 2020
Shehla Rashid’s Father Abdul Rashid Shora exposes her “notorious activities”. Asks for investigate her bank accounts. https://t.co/kL988xu2Zl pic.twitter.com/Te940y4sGX
एडवोकेट मोनिका अरोड़ा ने भी इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि शेहला रशीद के पिता ने उन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपए लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने पिता के तौर पर शेहला को रोकने की कोशिश की, लेकिन अब उनकी खुद की जान खतरे में है। यह बहुत ही गंभीर आरोप है।
Shehla Rashid’s father accuses her of getting crores of rupees to be involved in Anti National activities. Says as a father, he tried to stop her. But now is fearful for his own life.
— Monika Arora (@advmonikaarora) November 30, 2020
Very very serious allegations. https://t.co/hu6Ef6dLVq
गौरतलब है कि पिछले दिनों शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देशद्रोह के साथ कई अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। शेहला रशीद पर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद मौजूदा हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप था।
शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, चावलों में तेल मिलाने, शोपियाँ में कश्मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने जैसे कई आरोप लगाए थे।
एक ट्वीट में शेहला ने जम्मू-कश्मीर की हालत बेहद खराब होने का दावा करते हुए सशस्त्र बलों पर कश्मीरियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सेना ने इसे खारिज करते हुए शेहला के आरोपों को बेबुनियाद बताया। साथ ही कहा था कि असामाजिक तत्व और संगठन लोगों को भड़काने के लिए फर्जी खबरें फैला रहे हैं।