Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजकश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर भाग रहे शाबर अली की नाले में...

कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कर भाग रहे शाबर अली की नाले में डूबने से मौत, बडगाम की घटना

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस जब इन युवकों को खदेड़ रही थी, तभी बडगाम के सुखनाग नाले में एक युवक डूब गया।

बडगाम के मागम इलाके में शुक्रवार (22 अप्रैल, 2022) दोपहर पत्थरबाजी के दौरान हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक 20 वर्षीय युवक शाबर अली की डूबने से मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों हवाले से बताया गया कि जुमे की नमाज के बाद बडगाम के मागम इलाके में मामूली विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसके दौरान युवाओं के एक समूह ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया। जिस पर वहाँ तैनात जवानों ने युवक को खदेड़ दिया।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पुलिस जब इन युवकों को खदेड़ रही थी, तभी बडगाम के सुखनाग नाले में एक युवक डूब गया। उन्होंने द कश्मीरियत को बताया, “उनका शव नाले से निकाला गया है।”

स्थानीय समाचार एजेंसी, कश्मीर न्यूज ट्रस्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार (21 अप्रैल, 2022) को बारामूला में मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कमांडर यूसुफ कांट्रो के पैतृक गाँव में हुई।

घटना के दौरान डूबने वाला युवक श्रीनगर के गुंड हस्सी भट इलाके के निवासी अली मोहम्मद मीर का पुत्र शाबर अली था।

वहीं एक और ट्वीट में एक स्थानीय पत्रकार ने लिखा, “मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूत्रों ने कहा कि युवाओं के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया और जब उनका पीछा किया जा रहा था, एक लड़का सुखनाग नाले में डूब गया।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

एक और प्रॉपर्टी पर कब्जे में जुटा कर्नाटक वक्फ बोर्ड, हाई कोर्ट ने लताड़ा: कहा- पहले ट्रिब्यूनल जाओ, संपत्ति के मूल मालिकों ने कोर्ट...

1976 में वक्फ से निजी बनाई गई सम्पत्ति को कर्नाटक का वक्फ बोर्ड दोबारा वक्फ सम्पत्ति में तब्दील करना चाहता है। इसके लिए उसने 2020 में आदेश जारी किया था। अब हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -