खुद को ‘आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir)’ बताने वाले एक समूह ने पत्रकार आदित्य राज कौल को जान से मारने की धमकी दी है। इस समूह ने बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को भी धमकी भरा मेल भेजा है। कौल ने बताया है कि धमकी के बारे में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस और स्पेशल सेल को जानकारी दे दी है और उम्मीद है कि जल्द ही आतंकी पकड़े जाएँगे।
कौल ने धमकी भरे मेल के तीन स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किए हैं। इनमें उन्हें स्पष्ट शब्दों में जान से मारने की धमकी मिली है। एक स्क्रीनशॉट में आईएसआईएस कश्मीर ने इस कश्मीरी पंडित पत्रकार को अपना अगला निशाना बताया।
Last night I received back to back threat emails from ‘ISIS Kashmir’ saying they will behead and kill me for my reportage on terrorism. I have written to @Uppolice and @CellDelhi to investigate urgently to trace the terrorists and review security measures. We don’t fear you. pic.twitter.com/j0dHzI5MBJ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 24, 2021
स्क्रीनशॉट में कहा गया है, “जनाब आदित्य! आपने हमारे खिलाफ कुछ ज्यादा ही लिख दिया है। कुछ दिन बाद अब आपको हम लंबी यात्रा कराने वाले हैं। आओ कभी श्रीनगर।”
एक अन्य स्क्रीनशॉट में कहा गया है, “जल्द ही हम तुम्हें मार देंगे।”
साझा किए गए एक स्क्रीनशॉट में आईएसआईएस कश्मीर ने दावा किया है कि कौल के बारे में सभी जानकारियाँ उसके पास है। इसमें लिखा है, “हमारे पास सभी तरह की डिटेल्स है। कहाँ रहते हो और अभी किस जगह पर हो? बस कुछ दिन की बात है और उसके बाद तुम्हारा सिर काट देंगे।”
पत्रकार आदित्य राज कौल कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद के खिलाफ मुखर होकर लिखते रहे हैं। शायद यही वजह है इस्लामी चरमपंथियों की उनसे नफरत की। हाल ही में कश्मीर में इस्लामिक चरमपंथियों ने नागरिकों को टार्गेट कर उनकी हत्याएँ की हैं। इस तरह की घटनाएँ खतरों को और अधिक चिंताजनक बनाती हैं।
गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर को भी ISIS कश्मीर से धमकी मिली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत की है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। गंभीर को मिले ई-मेल में उनकी और उनके परिवार की हत्या की बात कही गई है। दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इससे पहले ISIS के मुखपत्र ‘वॉयस ऑफ हिंद’ ने भारत में देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने की धमकी दी थी। इसका जो कवर जारी किया गया है, उस पर भगवान शिव की कंप्यूटरजनित खंडित मूर्ति है। इसके नीचे लिखा है- ‘इट्स टाइम टू ब्रेक फॉल्स गॉड (यह झूठे देवताओं के ध्वंस का समय है)’। खंडित मूर्ति के शीर्ष पर आईएसआईएस का झंडा भी लगा है।