Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजपता था कार में फँसी है लड़की, फिर भी 12 किमी तक भगाते रहे:...

पता था कार में फँसी है लड़की, फिर भी 12 किमी तक भगाते रहे: कंझावला केस में सबूत मिटाने की भी हुई कोशिश, दिल्ली पुलिस ने बताया- 7 हैं आरोपित

वहीं, अंजलि की दोस्त निधि ने कहा था कि उस वक्त अंजलि ने शराब पी रखी थी, जबकि परिवारवालों ने निधि के दावों को खारिज कर दिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के पेट में किसी तरह का अल्कोहल नहीं पाया गया है। यानी अंजलि ने शराब नहीं पी थी।

दिल्ली के कंझावला मामले में पुलिस ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) को बड़ा खुलासा किया। स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुडा (Sagar Preet Hooda) ने बताया, “वारदात को अंजाम देने वाले 5 नहीं कुल 7 आरोपित हैं। आशुतोष और अंकुश खन्ना की तलाश जारी है। पाँचों आरोपितों के बयान अलग-अलग हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “हम जल्द से जल्द मजबूत चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जाँच कर रही हैं। दो नए आरोपितों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। हमें गलत सूचना दी और आरोपितों की मदद करने की कोशिश की।”

यह बात भी सामने आई कि आरोपितों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फँसी हुई है, इसके बावजूद वे गाड़ी को नहीं रोके। आरोपित कार को लगभग 12 किलोमीटर तक घूमाते रहे।

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कई सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। अंजलि का आरोपितों से कोई संबंध नहीं था। गाड़ी अमित चला रहा था। अंजलि ने शराब पी या नहीं पी, इसका इस केस से कोई ताल्लुक नहीं है। निधि इस मामले की मुख्य गवाह है।

SCP हुड्डा ने कहा कि अभी कई रिपोर्ट आना बाकी है। सभी पहलुओं की जाँच करने के बाद ही पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। पुलिस की 18 टीमें दिन-रात काम में जुटी हुई हैं। यह भयानक दुघर्टना 1 जनवरी 2023 को हुई और 5 जनवरी तक इससे जुड़ी कई जानकारी जुटा ली गई है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने आगे बताया, “5 के अलावा दो और आरोपितों में से एक अमित का भाई है। जब उसने यह देखा कि उसके भाई अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और ये एक एक्सिडेंट केस है, तब उसने दूसरे आदमी (दीपक) को सजेस्ट किया कि तुम कहो कि मैं गाड़ी ड्राइव कर रहा था। इस तरह उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। क्रिमिनल को बचाने की कोशिश की है। वो भी इस मामले में हमारे लिए आरोपित है।”

इस मामले में आगे खुलासा करते हुए SCP हुड्डा ने कहा, “जिसकी गाड़ी थी, उसको भी मालूम था कि गाड़ी कौन लेकर गया है। गाड़ी दीपक लेकर नहीं गया था, बल्कि कोई दूसरा लेकर गया था। उसने भी एक तरह से गुमराह करने की कोशिश की है और आरोपित की मदद की। मुझे उम्मीद है कि हम जल्दी ही इस मामले में एक मजबूत चार्जशीट दाखिल करेंगे।” वहीं, दीपक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह गाड़ी चला रहा था, जबकि गाड़ी अमित चला रहा था।

बता दें कि 1 जनवरी 2023 को अंजलि की भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए एक कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटती रही। पुलिस ने कार सवार आरोपितों पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

वहीं, अंजलि की दोस्त निधि ने कहा था कि उस वक्त अंजलि ने शराब पी रखी थी, जबकि परिवारवालों ने निधि के दावों को खारिज कर दिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के पेट में किसी तरह का अल्कोहल नहीं पाया गया है। यानी अंजलि ने शराब नहीं पी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -