दिल्ली के कंझावला मामले में पुलिस ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) को बड़ा खुलासा किया। स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुडा (Sagar Preet Hooda) ने बताया, “वारदात को अंजाम देने वाले 5 नहीं कुल 7 आरोपित हैं। आशुतोष और अंकुश खन्ना की तलाश जारी है। पाँचों आरोपितों के बयान अलग-अलग हैं।”
उन्होंने आगे बताया, “हम जल्द से जल्द मजबूत चार्जशीट दाखिल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जाँच कर रही हैं। दो नए आरोपितों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है। हमें गलत सूचना दी और आरोपितों की मदद करने की कोशिश की।”
यह बात भी सामने आई कि आरोपितों को पता था कि गाड़ी के नीचे लड़की फँसी हुई है, इसके बावजूद वे गाड़ी को नहीं रोके। आरोपित कार को लगभग 12 किलोमीटर तक घूमाते रहे।
After the analysis of CCTV and CDR, we have not found any connection between the accused and the deceased. The accused were aware that there is a human body under the car. We are exploring legal process to take this case to a fast track court: Special CP(L&O) Sagar Preet Hooda pic.twitter.com/C4jHJhIDZ8
— ANI (@ANI) January 5, 2023
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है। कई सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। अंजलि का आरोपितों से कोई संबंध नहीं था। गाड़ी अमित चला रहा था। अंजलि ने शराब पी या नहीं पी, इसका इस केस से कोई ताल्लुक नहीं है। निधि इस मामले की मुख्य गवाह है।
SCP हुड्डा ने कहा कि अभी कई रिपोर्ट आना बाकी है। सभी पहलुओं की जाँच करने के बाद ही पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। पुलिस की 18 टीमें दिन-रात काम में जुटी हुई हैं। यह भयानक दुघर्टना 1 जनवरी 2023 को हुई और 5 जनवरी तक इससे जुड़ी कई जानकारी जुटा ली गई है।
“आरोपियों को बचाने की कोशिश करने वालों को गिरफ्तार करेगी पुलिस”
— News24 (@news24tvchannel) January 5, 2023
प्रेस कांफ्रेस में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कही बड़ी बात#KanjhawalaDeathCase #Delhiaccident pic.twitter.com/XHQXWIhZYA
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने आगे बताया, “5 के अलावा दो और आरोपितों में से एक अमित का भाई है। जब उसने यह देखा कि उसके भाई अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और ये एक एक्सिडेंट केस है, तब उसने दूसरे आदमी (दीपक) को सजेस्ट किया कि तुम कहो कि मैं गाड़ी ड्राइव कर रहा था। इस तरह उन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। क्रिमिनल को बचाने की कोशिश की है। वो भी इस मामले में हमारे लिए आरोपित है।”
इस मामले में आगे खुलासा करते हुए SCP हुड्डा ने कहा, “जिसकी गाड़ी थी, उसको भी मालूम था कि गाड़ी कौन लेकर गया है। गाड़ी दीपक लेकर नहीं गया था, बल्कि कोई दूसरा लेकर गया था। उसने भी एक तरह से गुमराह करने की कोशिश की है और आरोपित की मदद की। मुझे उम्मीद है कि हम जल्दी ही इस मामले में एक मजबूत चार्जशीट दाखिल करेंगे।” वहीं, दीपक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि वह गाड़ी चला रहा था, जबकि गाड़ी अमित चला रहा था।
“पुलिस की 18 टीमें कर रहीं हैं मामले की जांच”
— News24 (@news24tvchannel) January 5, 2023
कंझावला मामले में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी जानकारी#KanjhawalaDeathCase #Delhiaccident pic.twitter.com/naglED7oPw
बता दें कि 1 जनवरी 2023 को अंजलि की भयानक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए एक कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटती रही। पुलिस ने कार सवार आरोपितों पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से मौत और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
वहीं, अंजलि की दोस्त निधि ने कहा था कि उस वक्त अंजलि ने शराब पी रखी थी, जबकि परिवारवालों ने निधि के दावों को खारिज कर दिया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंजलि के पेट में किसी तरह का अल्कोहल नहीं पाया गया है। यानी अंजलि ने शराब नहीं पी थी।