कर्नाटक के हावेड़ी जिले में एक 14 साल की बच्ची ने अपनी क्लासमेट के टॉर्चर से तंग आकर एक हफ्ते पहले आत्महत्या कर ली थी, लेकिन मामला अब जाकर प्रकाश में आया है। लड़की का नाम अर्चना था और क्लासमेट की पहचान जोया के तौर पर हुई है। अर्चना ने सुसाइड से पहले एक नोट लिखा था जिसमें उसने जोया और उसकी अम्मी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
अर्चना डोड्डाननवर जिले के हिरेकेरुर तालुक में मोरारजी देसाई सरकारी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थी। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित खबर के अनुसार, एक हफ्ते पहले अर्चना ने अपने घर पर आत्महत्या की तो घरवालों ने पुलिस को बताने की बजाय खुद उसका अंतिम संस्कार कर दिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन और जोया के परिवार के साथ बैठकर मुआवजे की रकम भी तय कर ली। अर्चना के घरवालों ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 लाख माँगे थे। हालाँकि सहमति एक लाख रुपए में बनी।
A 14-year-old girl died by suicide a week ago in Karnataka's Haveri after alleged torture by her classmate and her mother. However, the school management struck a deal with her family and some villagers to conceal the info. Her death note revealed..https://t.co/6HwR9bYapo
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) July 11, 2024
बताया जा रहा है कि जब कुछ ग्रामीणों को इन रुपयों में से हिस्सा नहीं मिला तो उन्होंने इस आत्महत्या की बात को फैला दिया और बात पुलिस तक पहुँची। ग्रामीणों ने बताया कि अर्चना की मौत में कुछ तो गड़बड़ थी। वह एक होनहार छात्रा थी। वहीं कुछ लोग अर्चना की फोटो लेने भी सफल हो गए थे। उन्होंने वो सारी तस्वीरें आदि दिखाते हुए स्कूल प्रबंधन और लड़की के माता-पिता का एक्शन लेने की माँग की।
पुलिस ने जानकारी होने पर इलाके का दौरा किया। वह अर्चना के घर गए। उस विद्यालय में गए जहाँ वो पढ़ती थी। पता लगने पर पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। अर्चना के परिजनों के अलावा ग्रामीणों और स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। वो सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लड़की ने लिखा था कि उसकी मौत की जिम्मेदार क्लासमेट जोया और उसकी अम्मी हैं जिन्होंने उसे प्रताड़ित किया।