कर्नाटक के बेलगाम जिले में किराएदार द्वारा समय पर किराया ना चुका पाने पर एक मकान मालिक को इतना गुस्सा आ गया कि वो बंदूक से हवाई फायरिंग करने लगा। यह घटना बेलगाम के चिक्कोडी इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले मकान मालिक नूर अहमद शापुरकर के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
फायरिंग करने वाले मकान मालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सफेद कपड़े पहने व्यक्ति को फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है।
#WATCH Karnataka: A landlord fired shots in the air after a tenant failed to pay rent, in Chikkodi area of Belgaum district yesterday. The person was later taken into custody by the police. pic.twitter.com/8dxXA8ifcI
— ANI (@ANI) June 15, 2020
घटना शनिवार (जून 13, 2020) रात करीब 10 बजे की है। मकान मालिक नूर अहमद शापुरकर अपने हाथ में देसी डबल-बैरल बंदूक लेकर कम्पाउंड में प्रवेश किया और 2,500 रुपए की वसूली के लिए किराएदारों को धमकाने लगा।
किराएदार की पहचान रोहिणी दीक्षित के रूप में हुई है। लॉकडाउन की वजह से किराएदार किराया का भुगतान करने में असमर्थ थी। इसके बाद मकान मालिक ने उनसे कहा कि वो एडवांस देकर घर छोड़कर चले जाएँ। हालाँकि इसमें 2,500 रुपए कम थे, जिसके लिए मकान मालिक ने शनिवार रात परिवार को धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक नूर अहमद के घर के परिसर में प्रवेश करने के तुरंत बाद, उनके और किराएदार के परिवार के सदस्यों के बीच विवाद शुरू हो गया। किराएदार के परिवार ने दावा किया कि वो एक महीने में घर छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद मकान मालिक ने बंदूक ऊपर की तरफ किया, ट्रिगर खींचा और कई हवाई फायरिंग किए। इससे छत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन का असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है। इसके कारण उनकी नौकरियाँ चली गई हैं। इसी वजह से कई किराएदार समय पर किराया नहीं दे पा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा करते समय अपने संबोधन में ऐसे लोगों को मोहलत देने का अनुरोध किया था।