केरल CPM प्रमुख कोडियरी बालाकृष्णन के बेटे बिनॉय कोडियरी ने DNA टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल देने से इनकार कर दिया। बिनॉय ने यह तर्क़ दिया कि वो बीमार है इसलिए ब्लड सैंपल नहीं दे सकता।
पिछले बुधवार को बिनॉय को डिंडोशी सेशन कोर्ट से अग्रिम ज़मानत मिल गई थी। हालाँकि, अदालत ने उसे DNA टेस्ट कराने का आदेश दिया है क्योंकि DNA टेस्ट ही एकमात्र ऐसा सबूत रहेगा, जिससे इस मामले पर फ़ैसला लिया जाएगा।
ख़बर के अनुसार, बिनॉय आज ओशिवारा स्टेशन पहुँचा और जाँच अधिकारी ने उससे इस मामले पर 30 मिनट तक पूछताछ की। उसने अधिकारी को बताया कि वो बीमार था इसलिए अपना ब्लड सैंपल नहीं दे सका। अपनी बात को सच साबित करने के लिए उसने एक मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिखाया। साथ ही उसने आश्वासन दिया कि वो इस मामले में अपना पूरा सहयोग देगा।
अब बिनॉय को अगले सोमवार को अपना ब्लड सैंपल देना होगा।
दरअसल, बिनॉय कोडियरी के ख़िलाफ़ एक 33 वर्षीय महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। मुंबई पुलिस ने बिनॉय के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया। अपनी शिक़ायत में महिला ने बिनॉय पर आरोप लगाया कि उसने उसे शादी का झाँसा देकर उसके साथ एक दशक से अधिक समय तक बलात्कार किया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बिनॉय ने उसे नहीं बताया था कि वो पहले से शादीशुदा है। इसके अलावा महिला ने यह दावा भी किया था कि उसका और बिनॉय का एक आठ साल का बेटा भी है।
शिक़ायत दर्ज होने के बाद से ही बिनॉय फ़रार था। पुलिस ने उसके लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया। बिनॉय की स्थिति पर केरल के एक पत्रकार ओ अब्दुल्ला ने उसे इस केस से निपटने के लिए इस्लाम क़बूल करने का सुझाव दिया था।