Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजकेरल: ₹94 लाख का 'गोल्ड' कैप्सूल में छिपाकर दुबई-कुवैत से भारत आए 2 तस्कर,...

केरल: ₹94 लाख का ‘गोल्ड’ कैप्सूल में छिपाकर दुबई-कुवैत से भारत आए 2 तस्कर, कोच्चि एयरपोर्ट पर दोनों गिरफ्तार

इस महीने की शुरुआत में सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोच्चि हवाई अड्डे पर 38 लाख रुपए से अधिक मूल्य का लगभग 422 ग्राम सोना जब्त किया था। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंडरवियर में एक विशेष जेब बनाई गई और उसके अंदर सोना सिल दिया गया। सोना दुबई से आने वाले यात्रियों के पास से जब्त किया गया था।

केरल (Kerala) देश में सोना तस्करी का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहाँ आए दिन सोना तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। शनिवार (26 नवंबर 2022) को कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने बॉडी में सोने के कैप्सूल छिपाए (Gold Smuggling) दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद सोने की कीमत 94 लाख रुपए से अधिक है।

जिन दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से एक कुवैत से आ रहा था, जबकि दूसरा दुबई से लौटा था। दोनों ने सोने के छोटे-छोटे कैप्सूल अपने शरीर में छिपाकर रखे थे। अधिकारियों ने शंका के आधार पर इन्हें रोका और सोना जब्त करने के बाद हिरासत में ले लिया।

इससे पहले गुरुवार (24 नवंबर 2022) को सीमा शुल्क विभाग की AIU ने कोच्चि हवाई अड्डे से नकली पासपोर्ट के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से अधिकारियों ने 2 करोड़ रुपए से अधिक का सोना भी जब्त किया था।

कस्टम विभाग को मुखबिर से इनके बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद सैयद अबु ताहिर और बरकतुल्लाह तो गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों तमिलनाडु के रामनाथपुरम के रहने वाले हैं। ये वासुदेवन और अरुल सेल्वम के नाम से यात्रा कर हवाई अड्डे पर उतरे थे। अधिकारियों ने पूछताछ के लिए दोनों को रोका था।

इन्होंने सोना को बहुत चालाकी से अपने हैंडबैग में दस कैप्सूल के रूप में छुपाया हुआ था। पूछताछ के दौरान दोनों ने अधिकारियों को बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के सुरक्षा हॉल में एक श्रीलंकाई नागरिक द्वारा उन्हें हैंडबैग सौंपा गया था। सोना को खाड़ी देशों से मुंबई हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाया गया था।

इस महीने की शुरुआत में सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कोच्चि हवाई अड्डे पर 38 लाख रुपए से अधिक मूल्य का लगभग 422 ग्राम सोना जब्त किया था। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंडरवियर में एक विशेष जेब बनाई गई और उसके अंदर सोना सिल दिया गया। सोना दुबई से आने वाले यात्रियों के पास से जब्त किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -