पंजाब के खडूस साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद बने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का भाई ड्रग्स के नशे में गिरफ्तार हुआ है। जिस समय वो गिरफ्तार हुआ, वो नशे में डूबा हुआ था। पुलिस की गिरफ्त में आए अमृतपाल के भाई का नाम हरप्रीत सिंह है और वो अमृतपाल के चुनावी मुहिम में शामिल था।
खास बात ये है कि ‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया अमृतपाल युवाओं को नशे से दूर ले जाने का दावा करता है और सिखों को अमृत चखाकर नशे से दूर करने की कसमें दिलाता है, लेकिन उसका भाई नशेड़ी निकला। बता दें कि अमृतपाल सिंह पर ये भी आरोप है कि उसके कथित ‘नशामुक्ति’ केंद्रों को हथियारों के डिपो और ट्रेनिंग सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। इस मामले में पंजाब पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जालंधर के फिल्लौर में अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अंकुर गुप्ता और डीएसपी फिल्लौर सर्वणजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के पास से 4 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। जिस वक्त उसे काबू किया गया वह पूरी तरह नशे में था और उसके दो साथियों को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इस समय मामले की वीडियोग्राफी भी कराई है। फिल्लौर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों को काबू किया गया।
डीएसपी सर्वणजीत सिंह ने बताया कि जो ड्रग्स बरामद की गई है वह उसके पास कहाँ से आई, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरप्रीत का मेडिकल करवाया गया है, नशे की पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
निर्दलीय सांसद बना है अमृतपाल
असम की डिब्रुगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को बतौर सांसद शपथ लेने के लिए चार दिनों की पैरोल की मंजूरी मिली थी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में अमृतपाल सिंह को खडूर साहिब से एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिली थी। वो निर्दलीय चुनाव लड़ा था।