साउथ दिल्ली के भोगल इलाके में कल (जुलाई 26, 2019) एक 20-21 साल की लड़की को 25 वर्षीय मोहम्मद मुनासिर ने चाकू घोंपकर मार दिया। ये घटना शुक्रवार को भरे बाजार में शाम करीब 7.30 बजे हुई। इस दौरान मुनासिर ने कीर्ती की गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए।
हालाँकि, बाद में वहाँ मौजूद लोगों ने हत्यारे मुनासिर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। साथ ही बताया कि उन लोगों के रोकने के बाद भी मुनासिर रुका नहीं और लड़की पर वार करता रहा।
Horrific! A 20-year-old girl Kirti was stabbed to death by a stalker in full public view in a busy south Delhi market at 7pm. The accused, Moahmmed Munasir, was thrashed by public and handed over to police.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 26, 2019
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया कि करीब 7:30 बजे लड़की भोगल मार्केट से होकर मथुरा रोड की ओर जा रही थी कि तभी आरोपित उसके पीछे आया और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने लड़की की छाती, गर्दन और पेट चाकू घोंपना शुरू किया।
DCP (southeast) Chinmoy Biswal: Today on 26.7.19 around 7 pm, PCR call was received regarding stabbing of a female. At the spot in Bhogal market, it came to notice that injured lady R/o Sarai Kale Khan, Age 20-21 years, was taken to hospital where she was declared brought dead.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 26, 2019
वहाँ मौजूद दुकानदारों और राहगीरों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो मुनासिर हाथ में चाकू लेकर उन्हें डराने लगा। लेकिन जब उसने वहाँ से भागने की कोशिश की तो वहाँ मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई भी की। लड़की को फौरन ऑटोरिक्शा करके एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन पुलिस वालों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Public had gathered there and beat up accused male namely Munasir, 25 yrs resident of same neighbourhood in Sarai Kale Khan. He was taken by PCR to AIIMS Trauma center and is currently under police custody.
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) July 26, 2019
Knife has been recovered. A case is being registered U/s 302 IPC.
पुलिस ने हमले के समय इस्तेमाल किए जाने वाला चाकू को बरामद कर लिया है और हत्या के आरोप में मुनासिर पर आईपीसी की 302 धारा के तहत मामला भी दर्ज हो गया है। इलाके के डीसीपी चिनमॉय बिस्वॉल का कहना है कि लोगों द्वारा पीटे जाने के बाद आरोपित की चोटों का इलाज चल रहा है, उसके रिकवर करते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बता दें कीर्ती भोगल में अपने भाई के साथ किराए के घर में रहकर नैनी का काम करती थी। उसके माता-पिता तुगलकाबाद निवासी है। वे जब अपने भाई के साथ सराय काले खाँ में रहती थी तब मुनासिर ने उसे देखा था और तब से वो उसका पीछा करता था।