Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजनुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया लुकआउट नोटिस जारी, हत्या की धमकियों...

नुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने किया लुकआउट नोटिस जारी, हत्या की धमकियों के बीच माँगी गई 4 हफ्तों की मोहलत नजरअंदाज

कुछ दिन पहले कोलकाता के दो थानों में नुपूर शर्मा को हाजिर होने के लिए बुलाया गया था। हालाँकि जान का खतरा होने की वजह से वह वहाँ पेश नहीं हुईं और अब खबर है कि उनके विरुद्ध कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। कोलकाता की दो थानों की पुलिस ने नुपूर शर्मा को कुछ दिन पहले समन भेजकर उनसे वहाँ पेश होने को कहा था। हालाँकि जान का खतरा होने के कारण नुपूर थानों में नहीं गई, जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने ये नोटिस जारी किया ताकि नुपूर देश छोड़कर कहीं न जा पाएँ।

बता दें कि नुपूर के खिलाफ कोलकाता समेत बंगाल के लगभग 10 थानों में एफआईआर दर्ज हुई है। कोलकाता के एम्हर्स्ट और नारकेलडांगा थानों ने नुपूर को समन भेजा था जिनके मुताबिक उन्हें एक थाने में पिछले सोमवार को पेश होना था और दूसरे में 20 जून को। लेकिन देश विदेश से मिल रही धमकियों के चलते वह थाने में नहीं हाजिर हुईं और अब खबर है कि उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी हुआ है।

उल्लेखनीय है मई माह में नुपूर शर्मा ने एक डिबेट शो में पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपनी टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके ऊपर देश के कोने-कोने में एफआईआर की गई और साथ ही विदेशों से उन्हें जान से मारने की धमकियाँ भी आई। दिल्ली पुलिस ने नुपूर शर्मा को मिलती धमकियाँ देख उन्हें सुरक्षा प्रदान की। लेकिन धमकियाँ आनी बंद नहीं हुईं।

अभी कुछ समय पहले बंगाल में तृणमूल के राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव अबू सोहेल ने नुपूर के खिलाफ मेदिनीपुर जिले के कांथी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाके शांति भंग करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर नुपूर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो सुप्रीम कोर्ट जाएँगे।

अब यहाँ मालूम रहे कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा नुपूर शर्मा द्वारा भी खटखटाया गया था। उन्होंने माँग की थी कि उनके विरुद्ध हुई सारी एफआईआर को दिल्ली ट्रांस्फर किया जाए क्योंकि उन्हें जान का खतरा है। हालाँकि कोर्ट ने उनकी शिकायत पर सुनवाई की जगह उनके ऊपर देश में फैली हिंसा और उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का ठीकरा फोड़ दिया। कोर्ट ने कहा कि उन्हें जान का खतरा है कि उनके कारण देश खतरे में आ गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -