कर्नाटक में सातवीं की छात्रा ने स्कूल में गणेश जी की पूजा क्या कर ली, महिला शिक्षक ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला शिक्षक ने छात्रा को मार-मार कर उसका हाथ तोड़ दिया। इसको लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद आरोपित शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसे छात्रा का इलाज कराने का भी आदेश दिया गया है।
आरोपित शिक्षिका को किया गया निलंबित
मामला केजीएफ तालुका का है, जहाँ अल्लीकली ग्राम के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं की छात्रा भाव्याश्री का हाथ उसकी शिक्षिका ने तोड़ दिया। भाव्याश्री का हाथ तोड़ने वाली शिक्षिका का नाम हेमलता है। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने हंगामा किया और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुनि वेंकटरामाचारी से शिकायत दर्ज कराई तो आरोपित शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
A 7th-grade student was beaten for performing Pooja on school premises. According to reports, the student was also verbally abused and insulted by the school principal for worshiping the Lord Ganesha statue.@KeypadGuerilla shares more details with @kritsween pic.twitter.com/XLPGiyGNVk
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2023
इलाज का खर्च उठाने का आदेश
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुनि वेंकटरामाचारी की सिफारिश पर कोलार के सार्वजनिक शिक्षा निदेशक कृष्णमूर्ति ने महिला शिक्षिका के निलंबन का आदेश जारी किया। उन्होंने आरोपित शिक्षिका हेमलता को छात्रा के मेडिकल का खर्च भी उठाने का आदेश दिया है। इस मामले में ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने जोरदार प्रदर्शन भी किया था।
ग्वालियर में गणेश पंडाल में आरती के समय किया गया था हमला
बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो दिन पहले एक मामला सामने आया था। वहाँ, गणेश पंडाल में आरती बजाने के कारण एक हिंदू परिवार पर मुस्लिमों ने हमला बोल दिया था। इस मामले में माँ-बेटे समेत 4 लोग घायल हो गए थे। वारदात में सलमान और छोटू खान और उनके दो साथियों के नाम सामने आए थे।