टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा मौत के मामले में अब दिवंगत अदाकारा प्रत्युषा बनर्जी के पिता की इंट्री हुई है। प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने तुनिशा केस को सुशांत सिंह राजपूत जैसा बताया है। शंकर बनर्जी के मुताबिक उन्हें तुनिशा की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या लग रही है। शंकर ने इसी के साथ आगे बताया कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में हुई तमाम हत्याओं को आत्महत्या का रूप दिया गया है।
टीवी कलाकार प्रत्युषा बनर्जी की मौत साल 2016 में तब हुई थी, जब वो 24 साल की थीं। उनकी मौत को भी आत्महत्या बताया गया था। ‘आज तक’ से बात करते हुए प्रत्युषा के पिता शंकर बनर्जी ने कहा कि तुनिशा की मौत की खबर ने उन्हें काफी दुःख पहुँचाया और पहली नजर में उन्हें यह मौत सामान्य नहीं बल्कि हत्या जैसी लगी। शंकर बनर्जी ने आगे कहा कि एक पिता होने के नाते तो तुनिशा की माँ महसूस कर सकते हैं।
इसी इंटरव्यू में शंकर बनर्जी ने आगे कहा कि तुनिशा की मौत ने उनके पुराने घावों को कुरेद कर रख दिया है। उन्होंने बताया कि वो न्यूज़ में तुनिशा की खबर देख कर रो पड़े और उन्हें लगा कि कुछ ऐसा ही सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी हुआ रहा होगा। बकौल शंकर बनर्जी, पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में हुई तमाम मौतों को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। तुनिशा की मौत पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए बताया कि आस-पास लोगों से घिरा कोई व्यक्ति आत्महत्या कैसे कर सकता है, वो भी बिना सुसाइड नोट छोड़े।
शंकर बनर्जी के मुताबिक, प्रत्युषा का पिता होने के नाते वो इस बात को डंके की चोट पर कहने को तैयार हैं कि तुनिशा आत्महत्या नहीं कर सकती है और उसकी हत्या हुई है। प्रत्युषा के पिता का कहना है कि वो आज तक अपनी दिवंगत बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे हैं क्योंकि उनकी भी बेटी की हत्या हुई थी। उनका कहना है कि न्याय पाने के लिए जो सब उन्होंने झेला वो तुनिशा की माँ को न झेलना पड़े।
गौरतलब है कि टीवी एक्टर तुनिशा शर्मा ने तुनिशा ने 24 दिसंबर, 2022 को अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया था। मृत एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के घरवालों ने शीजान को धोखेबाज बताया है।