मीडिया में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की हिटलिस्ट की चर्चा चल रही है। कहा जा रहा है कि हिटलिस्ट में शामिल नामों का खुलासा उसने जाँच एजेंसी एनआईए (NIA) के सामने किया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम सबसे ऊपर है। अभिनेता की हत्या को वह पहले भी अपने जीवन का मकसद बता चुका है।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमांइड लॉरेंस बिश्नोई ने ही यह भी बताया है कि गोगी गैंग को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद से 2 जिगाना पिस्टल उपलब्ध करवाई थी। कहा जा रहा है कि लॉरेंस की दी हुई पिस्टल से ही प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए के अधिकारियों के सामने पूछताछ में बिश्नोई ने हिटलिस्ट में शामिल नामों का खुलासा किया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान टॉप पर हैं, जिन्हें वह हर हाल में मारना चाहता है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत है। इस लिस्ट में मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा), कौशल चौधरी (गैंगस्टर), अमित डागर (गैंगस्टर), सुखप्रीत सिंह बुद्धा (बमबिहा गैंग का सरगना), लक्की पटियाल (गैंगस्टर), रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा), गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा), भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे) भी शामिल है।
Jailed gangster Lawrence Bishnoi revealed during NIA interrogation that Bollywood actor Salman Khan tops his hit list.
— The New Indian (@TheNewIndian_in) May 22, 2023
Bishnoi stated his motive: 'Black Buck worshipped by my community, so wanted to kill Salman Khan," reports @AlokReporter pic.twitter.com/Sunx3gQBSD
अपने कबूलनामे में बिश्नोई ने यह भी बताया कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने के लिए 50 लाख की रकम हवाला के जरिए गोल्डी को भेजी थी। अयोध्या का विकास सिंह उसका मददगार है। वह उसके शूटरों को शरण देने में उसकी मदद करता है। पूछताछ में बिश्नोई ने इस बात का भी खुलासा किया कि भरतपुर, फरीदकोट और अन्य जेलों में रहने के दौरान उसने राजस्थान, चंडीगढ़ और अंबाला में कारोबारियों से पैसे भी उगाहे थे।
#NIA के पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई के कई खुलासे, बराड़ से जिगाना पिस्टल मंगवाकर गोगी गैंग को दी. लॉरेंस के पिस्टल से अतीक-अशरफ के क़त्ल का शक #ATVideo #LawrenceBishnoi | Sayeed Ansari pic.twitter.com/w65uPWYotD
— AajTak (@aajtak) May 22, 2023
गौरतलब है कि इस साल मार्च में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ABP न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान की हत्या को अपने जीवन का मकसद बताया था। उसने अपराध की दुनिया छोड़ने के बाद गोसेवा करने की भी इच्छा जताई थी। काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान की संलिप्पता से गैंगस्टर लॉरेंस बेहद नाराज दिखा था। उसने कहा था कि उसे उम्मीद थी कि अभिनेता अपनी गलती की माफ़ी माँगेगा पर ऐसा नहीं हुआ। उसमें ठीक वैसा ही अहंकार है, जैसा सिद्धू मूसेवाला में था। सलमान के अहंकार की तुलना बिश्नोई ने रावण के घमंड से की थी। गैंगस्टर ने कहा था कि समय आने पर वह बॉलीवुड अभिनेता के इस अहंकार को खत्म कर देगा।