इस दशहरे पर अमृतसर के कस्बा मानावाला में रावण की बजाय प्रभु श्रीराम के पुतला फूँक दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वकील अशोक सरीन ने इस वायरल वीडियो के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। अशोक सरीन का कहना है कि उनके मोबाइल पर यह वीडियो गत 27 अक्टूबर को पहुँचा। उनके अनुसार, इस वीडियो में कुछ शरारती तत्व भगवान श्री राम का पुतला तैयार कर जला रहे थे और गंदी शब्दावली का प्रयोग कर रहे थे।
वायरल वीडियो में कुछ लोग रावण की जगह भगवान राम के पुतले को जलाते दिख रहे हैं। पुतला जलाने से पहले ये युवक यह भी कहते हुए देखे जा सकते हैं कि रावण बहुत तपस्वी था और राम जो भी था, वह रावण से कम तपस्वी था, इसलिए वह भगवान राम का पुतला जला रहे हैं। उनका कहना है कि हम मूलनिवासी, आदिवासी राम का पुतला जला रहे हैं, क्योंकि रावण बहुत ज्ञानी था और उसे चारों वेदों का ज्ञान था।
जानकारी मिलने पर इस संबंध में पुलिस ने वहाँ 14 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया और चार लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार भी किया गया। इस सबंध में थाना लोपोके में 27 अक्टूबर को आईपीएस की धारा 295ए, 298, 149 और आईटी एक्ट 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। पूरी घटना अमृतसर जिले के लोपोके थाने के मनावला गाँव की है।
We received a complaint from Advocate Ashok Sarin against a viral video of Lord Ram’s effigy being burned. We have lodged a complaint at Jalandhar police station in this regard & we will take further action based on the investigation: Mukesh Kumar, Sub-Inspector, Jalandhar Police pic.twitter.com/gXfiFdwDCH
— ANI (@ANI) October 28, 2020
जालंधर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने इस शिकायत की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्होंने मामले को दर्ज किया है। अब जाँच के बाद इस संबंध में एक्शन लिया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने भी इस सम्बन्ध में शहीद भगत सिंह चौक में प्रदर्शन किया।
बता दें कि इससे पहले पंजाब में धार्मिक माहौल खराब करने की खबरें मीडिया में सामने आई थीं। बताया गया था कि अमृतसर जिले में कुछ लोगों ने दशहरा के अवसर पर रावण का पुतला दहन करने की जगह श्रीराम भगवान का पुतला जला दिया। विश्व हिंदू परिषद ने अमृतसर में प्रभु श्री राम का पुतला जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
वीडियो को आप इस यूट्यूब लिंक पर देख सकते हैं –
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी गुरु प्रताप सिंह सहोता ने कहा है कि वीडियो में दिखने वाले आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है। अमृतसर पुलिस का कहना है कि मंगलवार की रात सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह के मोबाइल पर एक नंबर से वीडियो भेजी गई थी। वीडियो में कुछ शरारती लोग श्री राम का पुतला जलाकर उसे आग के हवाले कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि घटना की वीडियो सामने आने के बाद हिंदुओं संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया है। ऑल इंडिया टक्साली दल के नेता सुनील अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपितों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़कों को जाम करेंगे।
सोशल मीडिया पर भी यह खबर आने के बाद लोग इसका विरोध कर रहे हैं और कॉन्ग्रेस शासित प्रदेश में ऐसी हरकत के लिए सरकार से सवाल कर रहे हैं। पंजाबी हिंदू के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “भगवान श्री राम जी की राम लीला में तोड़फोड़ हुई । पठानकोट में पंजाब सरकार ने क्या संज्ञान लिया। अब अमृतसर में प्रभु श्री राम का पुतला जलाया गया है। मेरे आराध्य प्रभु श्री राम का पुतला जलाया जा रहा है। उम्मीद तो थी कॉन्ग्रेस नीचे गिरेगी पर इतना गिर जाएगी सोचा ना था।”
भगवान श्री राम जी की राम लीला में तोड़फोड़ हुई ।
— punjabi hindu 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@akash__17) October 28, 2020
पठानकोट में पंजाब सरकार ने क्या संज्ञान लिया।
अब अमृतसर में प्रभु श्री राम का पुतला जलाया गया है
मेरे आराध्य प्रभु श्री राम का पुतला जलाया जा रहा है @AmitShah उम्मीद तो थी कांग्रेस नीचे गिरेगी पर इतना गिर जाएगी सोचा ना था