उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार (24 जनवरी 2023) की शाम एक 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा करा गिर गई। बिल्डिंग में करीब 15 परिवार रहते थे। 5 लोग अभी भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। इस मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिए जाने की खबर है।
रिपोर्टों के अनुसार जिस जमीन पर यह बिल्डिंग बनी थी, वह नवाजिश और तारिक के नाम पर थी। तारिक सपा विधायक मंजूर का भतीजा है और फरार बताया जा रहा है। बिल्डिंग बनाने के लिए इन्होंने यजदान बिल्डर से एग्रीमेंट किया था। यज़दान बिल्डर के मालिक का नाम फहद यजदानी है। यज़दान बिल्डर काम को लेकर काफी बदनाम रहा है। बावजूद एग्रीमेंट होने के पीछे फहद और नवाजिश की दोस्ती बताई जा रही है। इस बिल्डिंग का नाम भी नवाजिश की बेटी अलाया के नाम पर रखा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट नाम की यह बिल्डिंग वज़ीर हसन रोड पर है। मंगलवार को आए भूकंप के कुछ ही देर बाद यह बिल्डिंग गिर गई। लेकिन यह हादसा किस वजह से हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं है। इरफान नाम के बिजली मिस्त्री ने बताया है कि जब बिल्डिंग गिरी वह ग्राउंड फ्लोर पर बोर्ड बना रहा था। बिल्डिंग गिरने से बिजली के पैनल में शॉर्ट सर्किट होने लगी। हादसे में इरफ़ान बच गया, लेकिन उसका स्कूटर दब गया।
लखनऊ में ‘मिशन ज़िंदगी’: #News18India पर इमारत हादसे का चश्मदीद.#lucknowbuildingcollapse #BuildingCollapse #NDRF #SDRF #Lucknow_Building_Collapse @ShaliniKTiwari pic.twitter.com/cfdeNqlEZl
— News18 India (@News18India) January 25, 2023
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को NDRF और SDRF टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुँच कर फँसे लोगों को बचाने के निर्देश दिए। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 24, 2023
रात भर जगे राहत और बचावकर्मी
बचाव अभियान में शामिल राहत और बचावकर्मी पूरी रात जाग कर लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे रहे। इसमें पुलिस, NDRF और SDRF के जवान मुख्य तौर पर शामिल थे। इसी के साथ गृह सचिव, DGP और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी घटनास्थल पर जमे रह कर अभियान का नेतृत्व करते रहे। 11 घंटे बाद एक महिला को कंक्रीट काट कर सुरक्षित निकालने का वीडियो भी वायरल हुआ।
#BREAKING | लखनऊ बिल्डिंग हादसा: पिछले 12 घंटे से रेसक्यू ऑपरेशन जारी
— ABP Ganga (@AbpGanga) January 25, 2023
यहां देखें Live: https://t.co/xdHgxxoMq6 #UttarPradesh #Lucknow #LucknowBuildingCollapse #UpNews@VeereshpandeyG pic.twitter.com/gSLABiLiXY
हादसे में समाजवादी पार्टी नेता हैदर अब्बास का परिवार भी दब गया था। हालाँकि जवानों ने उनके अब्बा अमीर हैदर, बेटे मुस्तफा सहित माँ और पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
सपा विधायक का बेटा हिरासत में
DGP उत्तर प्रदेश ने किसी भी गिरफ्तारी से इनकार किया है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ के किठौर से सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपार्टमेंट निर्माण की जाँच के आदेश दिए हैं।
लखनऊ बिल्डिंग हादसा: सपा विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को देर रात मेरठ से पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे लखनऊ लाया जा रहा है।#LucknowBuildingCollapse #SamajwadiParty #ख़बर_यूपीतक pic.twitter.com/m8WoZr1t2A
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 25, 2023
यजदान बिल्डर्स का नाम आया सामने
भारत समाचार का अपनी रिपोर्ट में दावा है कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपित यजदान बिल्डर्स है। दावा है कि यजदान बिल्डर्स पहले भी इमारतों के निर्माण में काफी बदनाम रहा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग का बेसमेंट काफी कमजोर था, लेकिन फिर भी उसकी खुदाई की जा रही थी। 5 मंजिला बिल्डिंग को मात्र 9 इंच के खंभों पर बनाने की भी जानकारी सामने आ रही है।
@Uppolice @dgpup
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 25, 2023
➡5 मंजिला इमारत के पिलर 9-9 इंच के थे
➡कमजोर बुनियाद के बावजूद बेसमेंट खुदाई हो रही थी
➡बैंक्वेट हॉल के लिए बेसमेंट खोदा जा रहा था
➡लखनऊ का सबसे कुख्यात और मनबढ़ है यजदान बिल्डर
➡इस बिल्डर ने कई परिवारों की जिंदगी मुसीबत में डाली pic.twitter.com/3FH5tCVh51
जिस जगह बिल्डिंग गिरी वहाँ काफी सघन बस्ती है। घटनास्थल पर 4 पहिया वाहनों की आवाजाही भी सम्भव नहीं थी।