Thursday, November 21, 2024
Homeदेश-समाजमदरसे के 12 वर्षीय छात्र को मौलाना ने बीड़ी पीने से रोका, कर दी...

मदरसे के 12 वर्षीय छात्र को मौलाना ने बीड़ी पीने से रोका, कर दी पिटाई: गुस्साए किशोर ने रात में आकर आस मोहम्मद के गले को आरी से रेता, हालत गंभीर

लोगों ने देखा कि मौलाना के गले से खून बह रहा है और वह गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद वे मौलाना को लेकर अस्पताल लेकर पहुँचे। सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। उसने पूछताछ के लिए छात्र को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही घटनास्थल से खून से सनी आरी बरामद कर ली है। मदरसे को भी कब्जे में ले लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिटाई से भड़के मदरसे के एक नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से मौलवी का गला रेत दिया है। इसमें मौलवी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर हालात में मौलवी को हापुड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मदरसा अवैध रुप से चल रहा है।

यह घटना मोदीनगर शहर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गाँव त्योढ़ी 13 बिस्वा स्थित मदरसे की है। इस मदरसे में 8वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। यहाँ कक्षा छह में गाँव का ही एक 13 वर्षीय किशोर भी पढ़ाई करता है। कहा जा रहा है कि दो दिन पहले वह कक्षा में बीड़ी पीता हुआ पकड़ा गया था। इसके बाद मदरसे के मौलाना आस मोहम्मद ने देख लिया था।

आस मोहम्मद ने किशोर को टोका और बीड़ी पीने के कारण उसकी पिटाई कर दी। मौलाना ने किशोर को दोबारा बीड़ी नहीं पीने की चेतावनी भी दी। इससे छात्र भड़क गया। वह देर शाम मदरसे में गया और कमरे में सो रहे आस मोहम्मद का गला आरी से रेत दिया। इस अचानक हमले से मौलाना आस मोहम्मद चिल्लाने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आए।

उन्होंने देखा कि मौलाना के गले से खून बह रहा है और वह गंभीर रूप से घायल है। इसके बाद वे मौलाना को लेकर अस्पताल लेकर पहुँचे। सूचना मिलते ही गाजियाबाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। उसने पूछताछ के लिए छात्र को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही घटनास्थल से खून से सनी आरी बरामद कर ली है। मदरसे को भी कब्जे में ले लिया गया है।

पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर इसकी जाँच कर रही है। हालाँकि, इस मामले में अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मौलाना का अस्पताल में उपचार चल रही है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। इस मामले में जाँच की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -