गोरक्षक मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू संगठन लामबंद हो गए हैं। मंगलवार (21 फरवरी 2022) को हुई महापंचायत में जुनैद-नासिर केस की सीबीआई जाँच की माँग करते हुए मानेसर को हरसंभव सहायता देने की बात कही गई। महापंचायत गुरुग्राम के मानेसर में हुई। इससे एक दिन पहले सोमवार को मानेसर के ग्रामीण और हिंदू संगठनों के लोगों ने सड़कों पर उतरकर मामले की सीबीआई जाँच की माँग की थी।
हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी 2023 को एक जली हुई बोलेरो में राजस्थान के गोतस्कर जुनैद और नासिर की जली हुई लाश मिली थी। इस मामले में मोनू मानेसर को भी आरोपित किया जा रहा है। हालाँकि इस केस की जाँच कर रहे राजस्थान पुलिस के गोपालगढ़ SHO राम नरेश का एक स्टिंग सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि घटनास्थल पर मोनू मानेसर का लोकेशन नहीं मिला है। साथ ही उन्होंने जुनैद को वांटेड बताया था।
मानेसर के भीष्म मंदिर में हुई महापंचायत में विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठन और गोरक्षा से जुड़े सैकड़ों लोग शामिल हुए। महापंचायत में राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज FIR को फर्जी करार दिया गया है। मोनू मानेसर और श्रीकांत कौशिक को बेगुनाह बताया गया।
महापंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि मेवात में केवल गोतस्करी ही नहीं, चोरी और छिनतई जैसे अपराध भी आम हैं। एक वक्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा है। इसकी वजह मोनू मानेसर और उनकी टीम है। एक अन्य वक्ता ने कहा कि हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के कारण ही इस इलाके में हिंदू सुरक्षित हैं।
हरियाणा के मानेसर में मोनू मानेसर के पक्ष में महापंचायत 30 गांवों की महापंचायत #मोनू_मानेसर #Monu_Manesar #MonuManeshar #RSS #बजरंगदल pic.twitter.com/0GX8RFwA6E
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) February 21, 2023
महापंचायत के एक अन्य वक्ता ने कहा कि अगर राजस्थान पुलिस ने गोरक्षकों के परिवार को परेशान किया तो वह अपने पैरों पर वापस नहीं लौट पाएगी।
मोनू मानेसर के समर्थन में मानेसर में हिंदू संघटनो की महापंचायत जारी, पंचायत ने कहाँ यहां इतने बुरे हाल हैं अगर यहाँ बजरंग दल और @VHPDigital जैसे संगठन ना हो तो ये हिस्सा मिनी पाकिस्तान बन जायेगा।#Monu_Manesar pic.twitter.com/p3skNiODTA
— Gaurav Mishra गौरव मिश्रा 🇮🇳 (@gauravstvnews) February 21, 2023
महापंचायत में राजस्थान पुलिस पर भरोसा न होने का एलान करते हुए CBI जाँच की माँग की गई है। पंचायत में दूसरे आरोपित गोरक्षक श्रीकांत की पत्नी के साथ राजस्थान पुलिस की बर्बरता को भी उठाया गया है और इस मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की माँग की गई है।
मानेसर महापंचायत में एलान, Rajasthan पुलिस मोनू मानेसर के घर आई, तो अपने पैरों पर वापिस नहीं जा जाएगी ।
— Sunil K Yadav (@SunilYadavRao) February 21, 2023
राजस्थान पुलिस #MonuManesar #BhiwaniCase #Mahapanchayat pic.twitter.com/ePZ9KIkdFS
गौरतलब है कि भरतपुर पुलिस पर श्रीकांत की तलाश में उसके घर में घुसने और परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप है। इस दौरान श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के पेट में लातने मारने और उसके कारण मृत शिशु पैदा होने का भी आरोप है। हालाँकि भरतपुर पुलिस इन आरोपों को नकार चुकी है। लेकिन मौत का कारण पता लगाने के लिए हरियाणा पुलिस ने नवजात शिशु का शव श्मशान से निकलवाकर डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है।
मानेसर : मोनू मानेसर के समर्थन में महापंचायत,CBI जांच की मांग कर रहे लोग #Gurugramnews #LatestNews #ZeeDNHNews pic.twitter.com/w78OPM0wzO
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) February 21, 2023
जुनैद-नासिर की लाश मिलने के बाद मोनू मानेसर ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। उसने कहा था कि घटना के दिन वह गुरुग्राम के एक होटल में था। इसका सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत भी हैं। उसका कहना था कि मेवात में गौहत्या रोकने में बजरंग दल की सर्वाधिक सक्रियता की वजह से उसका नाम घसीटा जा रहा।