Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजगोरक्षकों पर तस्करों का हमला, एक की हत्या-6 को जख्मी कर हुए फरार: महाराष्ट्र...

गोरक्षकों पर तस्करों का हमला, एक की हत्या-6 को जख्मी कर हुए फरार: महाराष्ट्र के नांदेड़ की घटना, शेख महबूब गैंग से हमलावरों के जुड़े होने का दावा

गोरक्षकों का समूह तेलंगाना से लौट रहा था। रास्ते में उन्हें एक वाहन में मवेशी लदे होने की आशंका हुई। गाड़ी रोककर जब उन्होंने तलाशी लेने का प्रयास किया तो करीब एक दर्जन तस्करों ने हमला बोल दिया।

महाराष्ट्र के नांदेड़ में गोरक्षकों के एक समूह पर जानलेवा हमला किया गया। एक गोरक्षक की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्ध गाड़ी को रोकने के बाद उसमें सवार तस्करों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमलावरों की संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है। हमले के बाद तस्कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना सोमवार (19 जून 2023) रात की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला नांदेड़ के इस्लामपुर थाना क्षेत्र का है। यह इलाका तेलंगाना बॉर्डर से सटा हुआ है। सोमवार की रात लगभग 11 बजे 7 गोरक्षक तेलंगाना में अपने एक परिचित के यहाँ किसी कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे। वे सभी एक गाड़ी में सवार थे। इसी दौरान बगल से एक वाहन गुजरा जिसमें गोरक्षकों को मवेशी लदे होने का शक हुआ। बताया जा रहा है कि गोरक्षकों ने इस वाहन का पीछा किया और रोक लिया। जब उन्होंने इसकी तलाशी लेने का प्रयास किया तो वाहन से 10-12 लोग नीचे उतरे।

आरोप है कि इन सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। उतरते ही हमलावरों ने गोरक्षकों पर धावा बोल दिया। सभी 7 गोरक्षक हमले में घायल हुए। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ शेखर रापोली नाम के युवक की मौत हो गई। शेखर को किसी धारदार हाथियार से मारा गया था। घटना से लोगों में नाराजगी फ़ैल गई। पुलिस ने इस्लाम नगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज खँगाले जा रहे हैं।

कानूनी अधिकार मामलों पर नजर रखने वाले संगठन लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी (LRO) का दावा है कि हमलावर शेख रफीक महबूब गैंग से जुड़े थे। शेख रफीक गाय और गुटके की तस्करी करता है। ऑपइंडिया को स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस इलाके में हमला हुआ वहाँ शेख रफीक अच्छी दखल रखता है। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) से भी शेख के जुड़े होने का दावा किया जा रहा है। हालाँकि अभी तक इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हमलावर जिस वाहन से आए थे, वह तेलंगाना नंबर की बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नांदेड़ के हिन्दू संगठनों ने इस घटना के आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माँग की है। घटना के विरोध में 21 जून 2023 (बुधवार) को नांदेड़ बंद का आह्वान भी किया गया था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 302, 307, 143, 147, 148,, 159, 427 के साथ आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत कार्रवाई की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए भाजपा के स्थानीय नेता प्रकाश गाडे ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है। मामले की जाँच के लिए SIT का भी गठन किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -