प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या को लेकर धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान जेवियर के रूप में हुई। उसने पड़ोसी को फँसाने के लिए यह साजिश रची थी। वहीं, भाजपा का आरोप है कि केरल दौरे पर पीएम की सुरक्षा की जानकारी लीक हो गई है। लेकिन इसके बाद भी केरल की पिनराई विजयन सरकार चुप्पी बनाए हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या को लेकर धमकी देने का आरोपित जेवियर केरल के एर्नाकुलम जिले के कथ्रिकादावु का रहने वाला है। उसने यह सब अपने दोस्त एनके जॉनी को फँसाने के लिए किया था। जेवियर ने धमकी भरे पत्र में जॉनी का पता भी लिखा था। इसके चलते पुलिस ने एनके जॉनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने जॉनी के घर की भी तलाशी ली थी। इस दौरान पुलिस धमकी भरे पत्र और जॉनी की हैंड राइटिंग मिलाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन कुछ भी मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद जॉनी ने कहा था कि यह काम उसके किसी दुश्मन का हो सकता है। जॉनी के संदेह के आधार पर ही पुलिस ने जेवियर को हिरासत में लिया था। पूछताछ और फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा हैंडराइटिंग मैच की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने शनिवार (22 अप्रैल 2023) को उसे गिरफ्तार किया था।
The person who sent the threat letter against the PM was arrested. Xavier, the accused, was arrested yesterday. The reason is personal enmity. He wrote the letter to trap his neighbour. We found him with the help of forensics: K. Sethu Raman, Kochi City Police Commissioner https://t.co/f1WiLjdGPH pic.twitter.com/K08AcWxdws
— ANI (@ANI) April 23, 2023
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर कोच्चि के पुलिस कमिश्नर के सेतुरमन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धमकी भरा पत्र भेजने वाले आरोपी जेवियर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपने पड़ोसी को फँसाने के लिए उसके नाम से पत्र लिखा था। हमने उसे फॉरेंसिक की मदद से ढूँढ़ निकाला।”
गौरतलब है कि पीएम मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर जाने वाले हैं। उनका यह दौरा सोमवार और मंगलवार (24-25 अप्रैल) को रहेगा। इसको लेकर पीएम की सुरक्षा से जुड़ी डिटेल्स भी शनिवार (22 अप्रैल 2023) को कथित तौर पर लीक हो गई थी। इस मामले में पुलिस जाँच की बात कह रही है। लेकिन विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है, “यह हैरानी की बात है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जो इंतजाम किए जाने थे, उसकी जानकारी मीडिया और हजारों लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हो गया। लेकिन इसमें भी सबसे हैरान करने वाली बात केरल सरकार की चुप्पी है। 24 घंटे के भीतर जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान होनी चाहिए थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।”
Kerala | It's surprising that the details of the security arrangements that were proposed to be organised for the PM got leaked into the media and WhatsApp groups of thousands of people. But the most surprising thing is the silence that is maintained by the Kerala govt. Within 24… pic.twitter.com/J4p3kIGizu
— ANI (@ANI) April 23, 2023
राजीव गाँधी जैसा हाल करने की दी थी धमकी…
बता दें कि जेवियर ने धमकी भरा पत्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन के पास भेजा था। उन्होंने यह पत्र पिछले सप्ताह पुलिस को सौंप दिया था। पत्र में लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वही हाल होगा, जो राजीव गाँधी का हुआ था। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की हत्या लिट्टे ने आत्मघाती हमलावरों के जरिए ही करवाई थी।