सेंट्रल दिल्ली के चाँदनी महल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा हवाई फायरिंग कर टिक-टॉक वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति का नाम फैज़ान है, जिसने अपना 32वाँ जन्मदिन मनाते हुए ऐसा किया। सबसे बड़ी बात तो यह कि फैज़ान ने जिस क्षेत्र में ये हरकत की, वहाँ ट्रैफिक भी अधिक रहता है और लोगों की भीड़ भी होती है। फैज़ान ने भीड़भाड़ वाले बाजार में हवाई फायरिंग की। हालाँकि, उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि फैज़ान अपने 32वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘कुछ अलग’ करना चाहता था, जिसके लिए उसने एक व्यक्ति से कंट्री-मेड पिस्तौल ख़रीदी। इसके बाद उसने भीड़भाड़ वाले इलाक़े में जाकर हवाई फायरिंग की। वीडियो में जीन्स और टीशर्ट पहने फैज़ान को हवाई फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।
32-year-old Faizan arrested by Delhi Police over a TikTok video of him firing in the air from a pistol during his birthday celebrations. A country-made pistol recovered. After the video went viral, police identified the location & interrogated him, following which he was arrested
— ANI (@ANI) August 12, 2019
पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है, जिसनें फैज़ान को पिस्तौल सप्लाई किया था। फैज़ान के पिता का कैटरिंग का व्यापार है और वह भी इस काम में अपने पिता का हाथ बँटाता है।