दिल्ली के महारानी बाग़ इलाके में मणिपुर के एक परिवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में परिवार की दो महिलाओं और एक पुरुष तथा उनके एक दोस्त को पीटा गया है। ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हमले में पीड़िता महिला मैतेई समुदाय जबकि हमला करने वाले युवक कुकी समुदाय के हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो एक घर की बालकनी से रिकॉर्ड किया गया है।
📍Maharani Bagh New Delhi
— MoonFace🌝💫⚡️✨ (@MoonFaceP) December 2, 2023
📍Incident occurred in the jurisdiction of Sunlight Colony Police Station, New Delhi
📍On November 30, 2023 late at night unidentified group of people attacked a #Meitei family late at night when they were on their way home in Maharani Bagh, New… pic.twitter.com/2m6b7764m7
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को वह अपनी पत्नी और बहन के साथ एक दोस्त को छोड़ने के लिए घर से बाहर निकले थे। इस दौरान कुछ लोग उनके पास आए और कहा कि उनकी फ़ोन की बैटरी खत्म हो गई है। वह एक कैब बुक करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पीड़ित से कैब बुक करने को कहा।
पीड़ित ने बताया कि जब वह कैब बुक करने के बाद वह उसका इंतजार कर रहे थे तो इसी बीच ही मदद माँगने वाले युवक उनके साथ की महिलाओं पर भद्दी भद्दी टिप्पणियाँ करने लगे। जब पीड़ित ने उनका विरोध किया तो उन्होंने और लोग बुला लिए।
इसके बाद पीड़ित, उसकी पत्नी, उसकी बहन और उनके मित्र की पिटाई करनी चालू कर दी। वह लोग इन्हें मुक्कों और लातों से मारने लगे। वायरल वीडियो में दिखता है कि एक गाड़ी के पास में कई युवक इस पिटाई के दौरान उन्हें कोई बचाने भी नहीं आया और वह लोग लगातार उन्हें मारते रहे। पीड़िता की पत्नी का कहना है कि वह हमें मार देने वाले थे क्योंकि वह हमें पीटना रोक ही नहीं रहे थे।
दिल्ली पुलिस के सनलाईट कॉलोनी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले को पुलिस आपसी विवाद बता रही है और उसका कहना है कि यह दोनों पक्ष एक दूसरे को पहले से जानते हैं। इसमें मणिपुर के कूकी और मैतेई के बीच विवाद वाले एंगल की बात अभी आधिकारिक रूप से स्थापित नहीं हुई है।