Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजमनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद थाने के बाहर जुटे समर्थक: तमिलनाडु पुलिस भी...

मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद थाने के बाहर जुटे समर्थक: तमिलनाडु पुलिस भी पहुँची बिहार, ट्रांजिट रिमांड पर ले जा सकती है अपने साथ

मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करने होने के बाद से सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का जमकर विरोध हो रहा था। वहीं, अब गिरफ्तारी के बाद यह विरोध बढ़ता दिख रहा है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों के साथ हुई कथित हिंसा को लेकर ‘गलत और भ्रामक’ रिपोर्टिंग करने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दायर की थी। साथ ही, उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा था। अब तमिलनाडु पुलिस भी उनसे पूछताछ करने बिहार पहुँच गई है। वहीं, मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।

दरअसल, कुर्की जब्ती के आदेश के बाद मनीष कश्यप ने शनिवार (18 मार्च, 2023) को बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है। जहाँ बिहार पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आत्मसमपर्ण की जानकारी सामने आने के बाद तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्यीय टीम बिहार पहुँची है। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस भी उनसे पूछताछ कर सकती है।

यही नहीं, आज तक की रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जा सकती है। मनीष के खिलाफ तमिलनाडु में भी FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (18 मार्च, 2023) की सुबह पुलिस प्रशासन की टीमें मझौलिया थाना स्थित महना डुमरी गाँव में घर की कुर्की जब्ती करने गई थी। इसी कार्रवाई का पता चलने पर बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

थाने के बाहर जुटे समर्थक

मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करने होने के बाद से सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का जमकर विरोध हो रहा था। वहीं, अब गिरफ्तारी के बाद यह विरोध बढ़ता दिख रहा है। मनीष कश्यप के समर्थक बड़ी संख्या में जगदीशपुर थाने के बाहर एकजुट हुए हैं। समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले एक बार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की फर्जी जानकारी ट्विटर पर वायरल हुई थी। उस समय कश्यप के हाथ में हथकड़ी लगाकर फोटो जाली हैंडल से साझा की गई थी। हालाँकि, इस दफा बिहार पुलिस ने खुद मनीष के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक फोटो, वीडियो शेयर करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इन चार में मनीष के साथ अमन कुमार, राकेश तिवारी तथा युवराज सिंह का नाम शामिल था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -