नोएडा के सोरखा गाँव में एक 6 साल की बच्ची को बेल्ट से पीटने के आरोप में मदरसे के मौलाना पर मामला दर्ज़ हुआ है। मौलाना के ख़िलाफ़ बच्ची के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक अरबी शब्द न पढ़ पाने के कारण बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश हो गई।
मदरसे में पढ़ने गई छह साल की बच्ची को मौलाना ने बेल्ट से पीटा https://t.co/Ph2mscS0PP
— ABP Ganga (@ABP_Ganga) May 9, 2019
#abpganga #NoidaCrime
बच्ची के पिता के मुताबिक उनकी दो बेटियाँ मदरसे में पढ़ती हैं। वो अपनी दोनों बेटियों को मदरसे से हर 14वें दिन दो दिन के लिए घर लाते थे। 4 मई को जब उनकी पत्नी अपनी छोटी बच्ची को नहला रही थीं तब उसके शरीर पर उन्हें निशान दिखाई दिए। बेटियों से पूछने पर बड़ी लड़की ने पूरी घटना के बारे में बताया। परिवार का कहना है कि मौलाना ने अपनी यह हैवानियत तब दिखाई जब मासूम किसी अरबी के शब्द को नहीं पढ़ पा रही थी जिसके कारण मौलाना ने उसे बेल्ट से इतना पीटा कि वो 2 घंटों के लिए बेहोश हो गई।
बच्ची की बड़ी बहन ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी जब वो मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाते थे, तो मौलाना उनकी ऊंगलियों को मोड़ देता था और फिर गुस्से में बेल्ट से पीटता था। ऐसा सिर्फ़ इन दोनों बहनों के साथ नहीं होता था, बल्कि वह ऐसी हरकत सब बच्चों के साथ करता था।
निशान देख मां जब मौलाना से विरोध जताने गईं तो उन्हें भगा दिया https://t.co/KSczEMcw6X
— Atul Sharma (@ImAB004) May 10, 2019
बच्ची के साथ हुई इस घटना का विरोध करने के लिए जब माता-पिता मदरसा पहुँचे तो उन्हें वहाँ से भगा दिया गया। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुँचते ही मौलाना भाग निकला।
जी न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक सेक्टर-49 थाने के एसएचओ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया मौलाना नवाब हुसैन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।