Thursday, March 13, 2025
Homeदेश-समाजअरबी न पढ़ पाने पर मौलाना ने 6 साल की बच्ची को बेहरहमी से...

अरबी न पढ़ पाने पर मौलाना ने 6 साल की बच्ची को बेहरहमी से पीटा

ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। जब बच्चे मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाते थे, तो मौलाना उनकी ऊंगलियों को मोड़ देता था और फिर गुस्से में बेल्ट से पीटता था।

नोएडा के सोरखा गाँव में एक 6 साल की बच्ची को बेल्ट से पीटने के आरोप में मदरसे के मौलाना पर मामला दर्ज़ हुआ है। मौलाना के ख़िलाफ़ बच्ची के माता-पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक अरबी शब्द न पढ़ पाने के कारण बच्ची को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह बेहोश हो गई।

बच्ची के पिता के मुताबिक उनकी दो बेटियाँ मदरसे में पढ़ती हैं। वो अपनी दोनों बेटियों को मदरसे से हर 14वें दिन दो दिन के लिए घर लाते थे। 4 मई को जब उनकी पत्नी अपनी छोटी बच्ची को नहला रही थीं तब उसके शरीर पर उन्हें निशान दिखाई दिए। बेटियों से पूछने पर बड़ी लड़की ने पूरी घटना के बारे में बताया। परिवार का कहना है कि मौलाना ने अपनी यह हैवानियत तब दिखाई जब मासूम किसी अरबी के शब्द को नहीं पढ़ पा रही थी जिसके कारण मौलाना ने उसे बेल्ट से इतना पीटा कि वो 2 घंटों के लिए बेहोश हो गई।

बच्ची की बड़ी बहन ने बताया कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी जब वो मौलाना के सवालों का जवाब नहीं दे पाते थे, तो मौलाना उनकी ऊंगलियों को मोड़ देता था और फिर गुस्से में बेल्ट से पीटता था। ऐसा सिर्फ़ इन दोनों बहनों के साथ नहीं होता था, बल्कि वह ऐसी हरकत सब बच्चों के साथ करता था।

बच्ची के साथ हुई इस घटना का विरोध करने के लिए जब माता-पिता मदरसा पहुँचे तो उन्हें वहाँ से भगा दिया गया। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुँचते ही मौलाना भाग निकला।

जी न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक सेक्टर-49 थाने के एसएचओ अजय कुमार अग्रवाल ने बताया मौलाना नवाब हुसैन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 504 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी डाला खौलता पानी, कभी मस्जिद से चलाए पत्थर, कभी होली मनाने पर लाश बिछाने की धमकी: 20 घटनाएँ जब रंगों के त्योहार पर...

पिछले कुछ साल में ही होली पर कम से कम 20 ऐसी घटनाएँ घटीं, जब इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया और अपनी घृणा दिखाई।

नेहरू की भूल, जिन्ना का धोखा, ऑल इंडिया रेडियो का ऐलान, चीनी घुसपैठ… कैसे बलूचिस्तान पर पाकिस्तान का हुआ कब्जा, क्यों जाफर एक्सप्रेस तक...

कलात के शासक ने विलय के कागज भारत को भिजवाए थे, जिन्हें नेहरू ने वापस कर दिया। यह दावा भी एक ब्रिटिश थिंक टैंक ने किया है।
- विज्ञापन -