असम के नौगाँव जिले में पुलिस कस्टडी से भाग रहे गैंगरेप के एक आरोपित की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम तफजुल इस्लाम है। ताफुजल पर 14 साल की बच्ची से बलात्कार का आरोप है। घटना के समय पुलिस उसे सीन रिक्रिएशन के लिए अपने साथ ले गई थी। वो एक कॉन्स्टेबल को घायल कर के फरार हो गया था। घटना शनिवार (24 अगस्त 2024) की है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना नौगाँव जिले के ढींग इलाके की है। यहाँ शुक्रवार को पुलिस ने 14 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप में तफजुल इस्लाम को गिरफ्तार किया था। आरोपित को अगले दिन शनिवार की सुबह 4 बजे पुलिस घटनास्थल पर जाँच प्रक्रिया के तहत सीन रिक्रिएट करवाने ले गई थी। पुलिस के मुताबिक यहाँ तफजुल ने कस्टडी से भागने का प्रयास किया। उसने एक कॉन्स्टेबल को घायल किया और हाथ छुड़ा कर अँधेरे में भाग निकला। पुलिस टीम ने आरोपित को खोजने के लिए अभियान छेड़ा।
बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे के अंदर तमाम प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुँच चुका था। इसमें SDRF की टीम भी थी। आखिरकार मौका-ए-वारदात के पास एक तालाब में से तफजुल की लाश बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक कस्टडी से भाग रहा तफजुल बचने के लिए तालाब में कूद गया और ठीक से तैर न पाने की वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल लाश को निकाल कर अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जाँच भी चल रही है।
#WATCH | The body of the prime accused of the Dhing gang rape incident in Assam's Nagaon district, Tafazul Islam recovered from a pond. The police had earlier arrested him in connection with the case.
— ANI (@ANI) August 24, 2024
"When a police team took him last night to the spot for investigation where… pic.twitter.com/ow29EJ37j7
गैंगरेप के 2 अन्य आरोपित अभी भी फरार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुरुवार (22 अगस्त) की है। ढींग इलाके में कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीया बच्ची साइकल से अपने घर आ रही थी। तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार 3 आरोपितों ने उसे रोक लिया। इन सभी ने सुनसान में ले जाकर पीड़िता से गैंगरेप किया। बच्ची मरणासन्न हालत में सड़क के किनारे बेसुध मिली थी। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। इस बीच घटना से इलाके में तनाव फैल गया था।
स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कर के विरोध जताया था। पुलिस ने केस दर्ज कर के जाँच शुरू की तो सबसे पहले आरोपित तफजुल इस्लाम की पहचान की। ताफुजल को शुक्रवार (23 अगस्त) को अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में फरार चल रहे 2 अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।