Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'स्कूलों में बंद हो भजन, योग और सूर्य नमस्कार, कमजोर हो रही कश्मीर की...

‘स्कूलों में बंद हो भजन, योग और सूर्य नमस्कार, कमजोर हो रही कश्मीर की मुस्लिम पहचान’: उलेमाओं की माँग, कहा – इस्लामी मान्यताओं को चुनौती बर्दाश्त नहीं

एमएमयू ने यह भी कहा कि इस बैठक से उन्हें सरकार और शिक्षा विभाग को यह सूचित करना है कि जम्मू कश्मीर में मुस्लिमों द्वारा इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर में इस्लामी मजहब संगठनों के एक समूह ‘मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (MMU)’ ने सरकार और शिक्षा विभाग से स्कूलों में ‘भजन और सूर्य नमस्कार’ को रोकने की माँग की है। मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा का मानना है कि भजन और सूर्य नमस्कार से मुस्लिमों की मजहबी भावना और जम्मू कश्मीर की मुस्लिम पहचान कमजोर हो रही हैं।

शनिवार (24 सितंबर, 2022) को आयोजित एक बैठक के बाद एमएमयू के एक प्रवक्ता ने कहा हिंदू भजन और सूर्य नमस्कार से संबंधित आदेश मुसलमानों की मजहबी भावनाओं को आहत करते हैं और उनमें पीड़ा पैदा करते हैं। संगठन ने दावा किया कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लिम छात्रों को भजन गाने के लिए कहकर जम्मू कश्मीर की मुस्लिम पहचान को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर यह भी कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से लागू की जा रही गतिविधियों पर एमएमयू को खेद है। उलेमाओं ने कहा कि योग और सुबह की प्रार्थना के नाम पर मुस्लिम छात्रों को भजन करने के लिए कहा जाता है और कई बार सूर्य नमस्कार करने के लिए भी कहा जाता है। उन्होंने दावा किया कि यह मान्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।

एमएमयू ने यह भी कहा कि इस बैठक से उन्हें सरकार और शिक्षा विभाग को यह सूचित करना है कि जम्मू कश्मीर में मुस्लिमों द्वारा इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह उनकी मजहबी और इस्लामी मान्यताओं के लिए एक सीधी चुनौती है। एमएमयू ने सरकार से अपने आदेश तुरंत वापस लेने और ‘भजन व सूर्य नमस्कार’ को रोकने की अपील की है।

एमएमयू की ओर से अभिभावकों को सूचित करते हुए कहा गया, “यदि आपके बच्चों को सरकारी स्कूलों में गैर-इस्लामिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए मजबूर किया जाता है, तो बच्चों को वापस बुला कर प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन कराना चाहिए। हम मुस्लिम शिक्षकों से इस तरह की गैर-इस्लामी गतिविधियों को बढ़ावा देने से बचने और उनके विश्वास को बढ़ावा देने का आग्रह करते हैं।”

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में स्कूली बच्चों का ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी। महबूबा मुफ्ती ने स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में योग और भजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर ‘जम्मू-कश्मीर में हिंदुत्व के एजेंडे’ को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था।

वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में कट्टरवाद को पनपने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो हो रहा है उसमें कुछ भी नया नहीं है और जो लोग भजनों पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले भजन सुनना चाहिए और फिर बयान देना चाहिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -