उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक मंदिर में घुस कर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने मंदिर में घुस कर चोरी की और रोकने आए लोगों पर हमले का भी प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसका नाम मोहम्मद सैफ है। घटना रविवार (19 फरवरी, 2023) शाम 5 बजे की है।
यह मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस का है। यहाँ थाने के बगल हरिजन बस्ती है। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लोगों की बहुलता वाली इस बस्ती के लोगों की आस्था भगवान शिव में है और उन्होंने सामूहिक तौर पर एक मंदिर बनवा रखा है। पूरे मोहल्ले के लोग वहाँ सामूहिक तौर पर पूजा-पाठ करते हैं। घटना के शिकायतकर्ता हरिजन बस्ती के रहने वाले कुँवरपाल जाटव हैं। उन्होंने बताया कि घटना के दिन एक अज्ञात चोर मंदिर में घुस आया और मंदिर के दानपात्र से रुपए चुराने लगा। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
शिकायत में कुँवरपाल ने आगे बताया है कि उन्होंने चोर को रोकने का प्रयास किया तो आस-पास के भी लोग जमा हो गए। सबने मिल कर चोर को पकड़ने की कोशिश की। इस आपाधापी के दौरान चोर ने अपने हाथ में लिए गए एक डंडे से खुद को पकड़ रहे लोगों पर हमला किया। हालाँकि, चोर का ये वार चूक गया और कुँवरपाल बाल-बाल बच गए। शोरगुल सुन कर बाकी लोग भी जमा हो गए और सबने मिल कर चोर को पकड़ लिया। चोर द्वारा भागने के प्रयास में मंदिर में रखी मूर्ति को भी नुकसान पहुँचा। घटना के बड़ा मंदिर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
शिवरात्रि के पर्व के दौरान अलीगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश।
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) February 19, 2023
युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियाँ तोड़ी, शिवलिंग के साथ की छेड़छाड़। आरोपी युवक का नाम फ़ैज़ू है जिसने देर रात मंदिर में घुसकर यह हरकत की। pic.twitter.com/iJykoJpm1z
शिकायत के मुताबिक, पकड़े जाने पर चोर ने खुद को मोहम्मद माजिद का बेटा मोहम्मद सैफ बताया। सैफ मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित सिविल लाइन्स के दोदपुर इलाके का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से मंदिर के दानपात्र से चुराए गए 100 रुपए भी बरामद हुए। लोगों ने सैफ को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सैफ के खिलाफ IPC की धारा 458, 382, 411 और 427 के तहत FIR दर्ज करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
अलीगढ़ मुस्लिम युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ी,गिरफ्तार
— Newstrack (@newstrackmedia) February 19, 2023
थाना सिविल लाइंस का मामला @aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/Z2ihodHJSn
ऑपइंडिया से बात करते हुए शिकायतकर्ता कुँवरपाल ने बताया कि सैफ नशे का भी आदी है और अक्सर इधर-उधर घूमा करता है।