मोहम्मद शाहरुख़ को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ़्तार कर लिया। उसने 24 फरवरी को पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद वह भाग गया था और कनॉट प्लेस की पार्किंग में एक कार में कई घंटों तक सोता रहा था। इसके बाद वह पंजाब भाग निकला था। पुलिस ने बताया है कि हिंसा के मामले में मंगलवार (मार्च 3,2020) तक 436 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 45 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज हुए हैं। गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 1,427 बताई गई है।
Delhi: Shahrukh (in chequered shirt), the man who had opened fire at police during violence in North East Delhi on 24th February brought to old Police Headquarters, ITO. He was arrested by Delhi Police Crime Branch from Uttar Pradesh. pic.twitter.com/Ww3sRThNPo
— ANI (@ANI) March 3, 2020
शाहरुख़ का ननिहाल मीरगंज में है। इस बारे में पुलिस को काफी देर से पता चला। शाहरुख़ टिक-टॉक पर वीडियो बनाता और मॉडल बनना चाहता था। उसने दो साल पहले अपने एक दोस्त से पिस्टल ख़रीदी थी। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि वो बस रौब झारने के लिए पिस्टल का इस्तेमाल किया करता था और उसने इसीलिए इसे ख़रीदा था। शाहरुख ने पुलिस को बताया है कि जब प्रदर्शन चल रहे थे और पत्थरबाजी हो रही थी तभी वह तैश में आ गया और खुद को गोली चलाने से रोक नहीं पाया।
Ajit Kumar Singla, Additional Commissioner of Police: We're trying to recover the pistol he used. Shahrukh said he fired during protests in a fit of rage. He has no criminal background but his father has a narcotics & fake currency case against him. Further investigation underway https://t.co/ON2IxwPDCI pic.twitter.com/11lEUJTr0N
— ANI (@ANI) March 3, 2020
शाहरुख के पिता पर ड्रग और फेक करेंसी का केस दर्ज है। हालाँकि, इससे पहले शाहरुख पर कोई केस दर्ज नहीं था। गिरफ्तारी के समय शाहरुख़ बस स्टैंड से अपने किसी दोस्त के पास जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद ताहिर हुसैन से आरोपी शाहरुख के क्या संबंध हैं, इस सम्बन्ध में जाँच की जाएगी। एसीपी सिंगला ने अधिक जानकारी देते हुए बताया:
“उसकी तलाश में पुलिस क्या-क्या कर रही है? इसकी सही और सटीक जानकारी उसे अखबारों और टीवी से मिल रही थी। इसलिए जैसे ही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की टीम बरेली पहुँची, वह पंजाब से भी भाग गया। वह पानीपत, कैराना, अमरोहा, बरेली में छिपते हुए शामली पहुँचा था। उसने जिस पिस्तौल से गोलीबारी की थी, उसके दो कारतूस जब्त हो चुके हैं। अभी एक कारतूस के बारे में उसने बताया है कि वो कहीं गिर गया। पिस्तौल बरामद नहीं हुई है। ये पिस्तौल बिहार के मुंगेर में बनी है।”
‘दैनिक भास्कर’ की ख़बर के अनुसार, शाहरुख का परिवार पंजाब का रहने वाला है। वह पिछले कई साल से दिल्ली के घोंडा में रह रहा है। उसका पिता साबिर ड्रग्स तस्करी से जुड़ा है। उस पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह अपाहिज है। कई बार पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद रहा है। शाहरुख के दो भाई भी हैं।